वेब पर Apple Music में अभिभावकीय नियंत्रण सेट करें या बदलें
आप Apple Music ऑनलाइन में अभिभावकीय नियंत्रण सेटिंग्ज़ का उपयोग करके अश्लील कॉन्टेंट का ऐक्सेस रोक सकते हैं।
कॉन्टेंट प्रतिबंध सेट करें
- music.apple.com - पर जाएँ। 
- शीर्ष-दाएँ कोने में मेरा खाता बटन पर क्लिक करें (यह तस्वीर या मोनोग्राम की तरह नज़र आता है) , फिर सेटिंग्ज़ चुनें। - आपको अपने Apple खाते से साइन इन करने के लिए कहा जा सकता है। 
- अभिभावकीय नियंत्रण के नीचे, कॉन्टेंट प्रतिबंध चालू करने के लिए स्विच पर क्लिक करें। 
- आपने जो प्रतिबंध सेटअप किए हैं, उनमें बदलावों को रोकने के लिए चार-अंकों वाला पासकोड दर्ज करें, फिर जारी रखें पर क्लिक करें। - पुष्टि करने के लिए आपको पासकोड दोबारा दर्ज करना होगा। 
- एक रिकवरी ईमेल पता डालें, ताकि आप पासकोड भूल जाएँ तो इसका उपयोग किया जा सके, फिर जारी रखें पर क्लिक करें। 
- संगीत, टीवी कार्यक्रम और फ़िल्मों के लिए अनुमति प्राप्त रेटिंग चुनने के लिए पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें। 
कॉन्टेंट प्रतिबंध बदलें
- music.apple.com - पर जाएँ। 
- शीर्ष-दाएँ कोने में मेरा खाता बटन पर क्लिक करें (यह तस्वीर या मोनोग्राम की तरह नज़र आता है), फिर सेटिंग्ज़ चुनें। - आपको अपने Apple खाते से साइन इन करने के लिए कहा जा सकता है। 
- अभिभावकीय नियंत्रण के नीचे अपना चार-अंकों वाला पासकोड दर्ज करें। - यदि आपको अपना पासकोड याद नहीं आ रहा है, तो पासकोड भूल गए पर क्लिक करें, फिर पासकोड रीसेट करने के निर्देशों के लिए रिकवरी ईमेल पते पर चेक करें। 
- अभिभावकीय नियंत्रण खंड में बदलाव करने के लिए, निम्नलिखित में से कोई एक कार्य करें : - कॉन्टेंट प्रतिबंध बदलें : संगीत, टीवी कार्यक्रम और फ़िल्मों के लिए अनुमति प्राप्त रेटिंग चुनने के लिए पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें। 
- रिकवरी ईमेल बदलें : संपादित करें पर क्लिक करें, एक नया ईमेल पता डालें, फिर जारी रखें पर क्लिक करें। 
- पासकोड बदलें : पासकोड बदलें पर क्लिक करें, वर्तमान पासकोड दर्ज करें, एक नया पासकोड दर्ज करें, फिर जारी रखें पर क्लिक करें। - पुष्टि करने के लिए आपको नया पासकोड दोबारा दर्ज करना होगा। 
- कॉन्टेंट प्रतिबंध बंद करें : प्रतिबंधों को बंद करने के लिए स्विच पर क्लिक करें।