वेब पर Apple Music में गीत के बोल देखें
यदि आप Apple Music के सब्सक्राइबर हैं, तो आप मौजूदा चल रहे गीत के बोल उपलब्ध होने पर वे देख सकते हैं।
नोट : Apple Music सभी देशों या क्षेत्रों में उपलब्ध नहीं है। Apple सहायता आलेख Apple मीडिया सेवाओं की उपलब्धता देखें।
music.apple.com पर जाएँ।
अपनी लाइब्रेरी से संगीत चलाएँ, Apple Music से संगीत को स्ट्रीम करें या Apple Music रेडियो चलाएँ।
पर क्लिक करें।
गीत के आधार पर गीतों के बोल प्रदर्शित किए जाते हैं। (सभी गीतों के लिए गीत के बोल उपलब्ध नहीं हैं।)
गीत के बोल विंडो में निम्नलिखित में से कोई काम करें :
किसी विशेष पद पर जाएँ : स्क्रोल करें, फिर कोई भी लाइन चुनें (तब उपलब्ध होता है, जब संगीत के साथ गीत के बोल उपलब्ध होते हैं)।
फ़ुल स्क्रीन प्लेयर देखें : पर क्लिक करें।
आप किसी भी समय फ़ुल स्क्रीन प्लेयर को खोल सकते हैं—बस विंडो के शीर्ष पर ऐल्बम आर्टवर्क पर क्लिक करें।
फ़ुल स्क्रीन प्लेयर बंद करने के लिए, शीर्ष-बाएँ कोने में पर क्लिक करें।
गीत के बोल विंडो बंद करें : गीत के बोल बटन पर फिर से क्लिक करें।
अगर आपके कंप्यूटर या डिवाइस पर संगीत या iTunes ऐप है, तो आप अन्य गीतों के लिए गीत के बोल दर्ज कर सकते हैं और उन्हें कभी भी देख सकते हैं। वेब पर सीधे Apple Music से ऐप खोलने के लिए, नीचे-बाएँ कोने में मौजूद लिंक पर क्लिक करें।