इस कंट्रोल को संशोधित करने से यह पृष्ठ पुनः लोड हो जाएगा

Mac पर संदेश में वार्तालाप के टेक्स्ट का अनुवाद करें
आप ख़ुद को अलग भाषा में मिलने वाले संदेशों का तुरंत अनुवाद कर सकते हैं।
नोट : हो सकता है कि अनुवाद सभी भाषाओं या सभी देशों या क्षेत्रों में उपलब्ध न हो। macOS फ़ीचर उपलब्धता वेबसाइट वेबपृष्ठ देखें।
टेक्स्ट का अनुवाद करें
अपने Mac पर संदेश ऐप
पर जाएँ।
वार्तालाप चुनें।
वह टेक्स्ट चुनें जिन्हें आप अनुवाद करना चाहते हैं, टेक्स्ट पर कंट्रोल-क्लिक करें, फिर अनुवाद करें चुनें।
आप जिस भाषा से या जिस भाषा में अनुवाद कर रहे हैं उसे बदलने के लिए, भाषा के नाम पर क्लिक करें और पॉप-अप-मेन्यू में अन्य भाषा चुनें।
लाइव अनुवाद का इस्तेमाल करें
अगर Apple Intelligence* चालू है, तो आप संदेश में टेक्स्ट का ऑटोमैटिकली अनुवाद करने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। संदेश, कॉल और वार्तालापों का अनुवाद करें देखें।