
Mac पर संदेश में संपर्क तैयार करें और प्रबंधित करें
आप संदेश से ही अपने संपर्क बना सकते हैं और प्रबंधित कर सकते हैं।
अगर आप वार्तालाप सीमा सेट करते हैं, तो हो सकता है कि आप संपर्क जोड़ न पाएँ।
नया संपर्क बनाएँ
आप उस व्यक्ति के लिए संपर्क कार्ड बना सकते हैं जिसे आप टेक्स्टिंग कर रहे हैं, यदि वह व्यक्ति पहले से आपके संपर्क में नहीं है।
अपने Mac पर संदेश ऐप
पर जाएँ।
वार्तालाप चुनें।
मेनू बार में वार्तालाप > “संपर्क में जोड़ें” चुनें।
यदि आप “संपर्क में जोड़ें” के बदले संपर्क कार्ड बनाएँ देखते हैं, तो आपके पास उस व्यक्ति के लिए पहले से एक कार्ड है।
संपर्क कार्ड में फील्ड भरें।
macOS Tahoe या बाद के संस्करण में, आप ऐसे नए संपर्क जोड़ सकते हैं जिन्हें समूह वार्तालाप पर पेश किया गया है। उस नए संपर्क से प्राप्त हुए संदेश पर कंट्रोल-क्लिक करें, फिर संपर्क में जोड़ें चुनें।
यह बदलें कि साइडबार में संपर्क का नाम कैसे दिखाई दे
यदि आप किसी को टेक्स्ट संदेश भेजते समय साइडबार में केवल ईमेल पता या फ़ोन नंबर देखते हैं, तो आप वार्तालाप से उनका संपर्क कार्ड खोल सकते हैं और नाम जोड़ सकते हैं, ताकि साइडबार में नाम देख सकें।
अपने Mac पर संदेश ऐप
पर जाएँ।
अपनी विंडो में इसे खोलने के लिए साइडबार में वार्तालाप पर डबल-क्लिक करें।
वार्तालाप के शीर्ष पर, ईमेल पते या फ़ोन नंबर के आगे
पर क्लिक करें, फिर “नया संपर्क बनाएँ” या “मौजूदा संपर्क में जोड़ें” चुनें।
फ़ील्ड भरने का काम पूरा होने पर
पर क्लिक करें।
यदि कोई संदेश ऐप में अपना नाम और अपनी तस्वीर आपसे शेयर करता है, तो आप उस व्यक्ति का नाम या उसकी तस्वीर (या दोनों) अपने संपर्क ऐप में अपडेट कर सकते हैं-इसके लिए बस वार्तालाप के शीर्ष पर “संपर्क अपडेट करें” पॉप-अप मेनू में से कोई विकल्प चुनें।