Mac पर मेल में ईमेल में टेक्स्ट फ़ॉर्मैट करें
जब आप नया संदेश लिख रहे होते हैं, तो टेक्स्ट, वर्णों तथा चिह्नों को दर्ज करने या उनके साथ काम करने के कई तरीक़े होते हैं।
फ़ॉन्ट और शैलियाँ बदलें
अपने Mac पर मेल ऐप में, एक नई संदेश विंडो में टूलबार में फ़ॉर्मैट करें बटन पर टैप करें (या Touch Bar का इस्तेमाल करें)।
आप जिस विकल्प का उपयोग करना चाहते हैं, उसके लिए बटन पर क्लिक करें।
मेनू बार में फ़ॉर्मैट मेनू में अधिक फ़ॉर्मैटिंग विकल्प उपलब्ध रहते हैं।
आप वह फ़ॉन्ट सेट कर सकते हैं, जिसे आप मेल में सदैव इस्तेमाल करना चाहते हों। मेल > सेटिंग्ज़ चुनें, फिर फ़ॉन्ट और रंग पर क्लिक करें। हर विकल्प के बारे में जानने के लिए, सेटिंग्ज़ विंडो के निचले-दाएँ कोने में सहायता बटन पर क्लिक करें।
टेक्स्ट कॉपी व पेस्ट करें
अपने Mac पर मेल ऐप में, निम्नांकित में से कुछ करें :
संदेश में सभी टेक्स्ट कॉपी करें : संदेश के मुख्य भाग में कहीं भी पॉइंटर ले जाएँ (जहाँ संदेश का टेक्स्ट है), संपादन > “सभी चुनें” चुनें, फिर संपादन > कॉपी चुनें।
टेक्स्ट पेस्ट करें : “संपादन > पेस्ट” चुनें।
आस-पास की शैली के उपयोग से टेक्स्ट पेस्ट करें : संपादन > पेस्ट करें और शैली मिलाएँ चुनें।
उद्धरण के रूप में टेक्स्ट पेस्ट करें : “संपादन > उद्धरण के रूप में पेस्ट करें” चुनें। आपके पेस्ट किए हुए टेक्स्ट के बगल में लंबवत बार प्रकट होता है।
वेब लिंक शामिल करें
अपने Mac पर मेल ऐप में, निम्नांकित में से कुछ करें :
कोई URLदर्ज करें—जैसे कि apple.com—या अपने संदेश में URL पेस्ट करें। मेल इसे ऑटोमैटिकली लिंक में बदल देता है।
अपने संदेश में वह टेक्स्ट चुनें जिसे आप लिंक में बदलना चाहते हैं, फिर संपादन > लिंक जोड़ें चुनें, फिर लिंक के लिए URL टाइप करें।
Safari पता बार से अपने संदेश में वेब पता ड्रैग करें। आप Safari से वेबपृष्ठ भी ईमेल कर सकते हैं।
वर्ण और चिह्न शामिल करें
अपने Mac पर मेल ऐप में, नई संदेश विंडो में निम्नांकित में से कुछ भी करें :
टूलबार में ईमोजी बटन पर क्लिक करें या चुनें संपादन > ईमोजी और चिह्न।
ईमोटिकॉन या चिह्न जोड़ने के लिए आप वर्ण व्यूअर का इस्तेमाल कर सकते हैं तथा अरेबिक या जापानी जैसी कई भाषाओं में वर्ण टाइप कर सकते हैं। ईमोजी और चिह्नों का उपयोग करें देखें।
ऐक्सेंट चिह्न या डायक्रिटिकल चिह्न टाइप करें। ऐक्सेंट चिह्न वाले वर्ण दर्ज करें देखें।
मेल टाइप करने के दौरान टेक्स्ट या वर्णों को ऑटोमैटिकली बदलने के लिए, आप सिस्टम सेटिंग्ज़ सेट कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, यदि आप “teh” टाइप करते हैं, तो मेल इसे ऑटोमैटिकली “the” में बदल देता है। दस्तावेज़ों में टेक्स्ट और विराम चिह्न बदलें देखें।
आप शब्दों के लिए आप सुझाई गई वर्तनी प्रदर्शित कर सकते हैं, बार-बार इस्तेमाल होने वाले शब्दों को शब्दकोश में जोड़ सकते हैं या विशिष्ट भाषाओं के लिए शब्दकोश चुन सकते हैं। वर्तनी और व्याकरण जाँचें देखें।