Mac पर मेल में जंक मेल कम करें
मेल आपके इनबॉक्स से जंक मेल फ़िल्टर कर सकता है, जो इस बात पर निर्भर करता है कि जंक मेल सेटिंग्ज़ में जंक या जंक नहीं के रूप में ईमेल संदेशों को चिह्नित करते हैं, तो यह आपसे क्या सीखता है।
नुस्ख़ा : यदि आप स्पैम पसंद नहीं करते, तो ध्यान रखें कि जंक मेल फ़िल्टर चालू हो। मेल > सेटिंग्ज़ चुनें, जंक मेल पर क्लिक करें, फिर सत्यापित करें कि “जंक मेल फ़िल्टरिंग सक्षम करें” चुना हुआ है।
संदेशों को जंक या जंक नहीं के रूप में चिह्नित करें।
अपने Mac के मेल ऐप में, कोई संदेश चुनें।
निम्न में से एक कार्य करें :
यदि मेल ने गलत तरीक़े से किसी संदेश को जंक के रूप में चिह्नित कर दिया हो : मेल टूलबार में, संदेश बैनर में इनबॉक्स में ले जाएँ पर क्लिक करें या जंक नहीं बटन पर क्लिक करें (या Touch Bar का इस्तेमाल करें)। मेल संदेश को आपके इनबॉक्स में भेजता है।
यदि मेल किसी संदेश को जंक के रूप में चिह्नित करने में विफल रहता है : मेल टूलबार में जंक बटन पर क्लिक करें (या Touch Bar का उपयोग करें)। मेल संदेश को आपके जंक मेलबॉक्स में भेजता है।
आप जब भी किसी संदेश को जंक या जंक नहीं के रूप में चिह्नित करते हैं, जंक मेल फ़िल्टर परिष्कृत हो जाता है, ताकि मेल जंक मेल को बेहतर तरीक़े से पहचान सके।
जंक मेल फ़िल्टर सेटिंग्स बदलें
डिफ़ॉल्ट सेटिंग्स आपको प्राप्त होने वाले ज्यादातर जंक मेल को कैच करते हैं, पर आप फ़िल्टर को कस्टमाइज़ कर सकते हैं।
अपने Mac पर मेल ऐप में, मेल > सेटिंग्ज़ चुनें, तब जंक मेल पर क्लिक करें।
विनिर्देशित करें जंक मेल आने पर मेल क्या करेगा।
यदि आप निर्दिष्ट करना चाहते हैं कि फ़िल्टर किसे जंक मेल के रूप में पहचाने, तो "मार्क ऐज जंक मेल, बट लीव इट इन माय इनबॉक्स” चुनें।
यदि आप सुनिश्चित हैं कि फ़िल्टर जंक मेल की सटीक रूप से पहचान करता है, तो “जंक मेलबॉक्स पर जाएँ” चुनें।
अन्य क्रिया सेट अप करने के लिए, “कस्टम क्रिया प्रदर्शित करें” चुनें, फिर उन्नत पर क्लिक करें।
नोट : यह सुनिश्चित करने के लिए कि फ़िल्टर डेटाबेस का इस्तेमाल जंक मेल की पहचान करने में इस्तेमाल हो, “संदेश जंक मेल है” की डिफ़ॉल्ट स्थिति न बदलें।
संदेशों को मूल्यांकित किए जाने से बचाने के लिए विकल्प चुनें, जैसे कि आपके पूरा नाम का इस्तेमाल करने वाले लोगों से प्राप्त संदेश।
फ़िल्टर शामिल करते हुए संदेशों में जंक मेल की सहज रूप से पहचान करने के लिए, “संदेशों में जंक मेल हेडर्स पर भरोसा करें” चुनें।
जंक मेल फ़िल्टर रिसेट करें
जंक मेल फ़िल्टर को उसके ऑरिजिनल स्टेट पर रीसेटिंग करने से आपके द्वारा ईमेलों को जंक या जंक नहीं के रूप में चिह्नित करने पर आपसे सीखी चीजों को मेल हटा देता है।
अपने Mac पर मेल ऐप में, मेल > सेटिंग्ज़ चुनें, तब जंक मेल पर क्लिक करें।
रीसेट पर क्लिक करें।