Mac पर मेल में सेटिंग्ज़ बदलें
मेल में आप जिन ईमेल खाते का इस्तेमाल करते हैं उनके लिए विकल्पों को सेट करने या बदलने के लिए और संदेशों व मेलबॉक्स के साथ काम करने के लिए मेल सेटिंग्ज़ का इस्तेमाल करें।
अपने Mac पर मेल ऐप में मेल > सेटिंग्ज़ चुनें, फिर सेटिंग्ज़ पेन पर क्लिक करें :
सामान्य : ऐसी सेटिंग्ज़ बदलें जो संदेश पाने की बारंबारता, मेल में संदेशों की खोज के समय शामिल किए जाने हेतु संदेशों के प्रकार से जुड़े हों।
खाते : मेल में अपने ईमेल खाते जोड़ें, डिलीट करें तथा अक्षम करें। ड्राफ़्ट, सेंट, जंक डिलीटेड तथा आर्काइव्ड संदेश कहाँ स्टोर के जाते हैं, उसे बदलने के लिए मेलबॉक्स Behaviors पेन का इस्तेमाल करें। इनकमिंग और आउटगोइंग मेल सर्वरों के लिए विकल्प सेट करने के लिए सर्वर सेटिंग्ज़ पैन का इस्तेमाल करें।
जंक मेल : जंक मेल फ़िल्टर सक्षम बनाएँ, फ़िल्टर में सुधार करने के लिए सेटिंग्ज़ बदलें और ब्लॉक किए गए प्रेषकों को प्रबंधित करें।
फ़ॉन्ट और रंग : संदेश दिखाने के लिए फ़ॉन्ट तथा फ़ॉन्ट आकार चुनें।
देखा जा रहा है : संदेश व्यूअर में संदेश कैसे दिखाए जाएँ उसके नियंत्रण के लिए सेटिंग्ज़ बदलें।
लिखना : लिखने, ऐड्रेसिंग तथा संदेशों पर प्रतिक्रिया देने के लिए सेटिंग्ज़ बदलें।
सिग्नेचर : ऐसे सिग्नेचर बनाएँ जिन्हें आपके द्वारा भेजे संदेश के साथ ऑटोमैटिकली अटैच किया जा सकता है।
नियम : चीज़ों को करने के लिए नियम बनाएँ जैसे कि निश्चित व्यक्ति से आए संदेश अपने आप मेलबॉक्स में चला जाए या किसी जन्मदिन पार्टी के बारे में आया संदेश रेखांकित हो जाए।
एक्सटेंशन : वे एक्सटेंशन प्रबंधित करें जिन्हें आप मेल में इस्तेमाल करते हैं।
गोपनीयता : मेल गोपनीयता सुरक्षा उपयोग करें।
पेन में विकल्प के बारे में सीखने के लिए, सेटिंग्ज़ विंडो के निचले-दाएँ कोने में सहायता बटन पर क्लिक करें।