Mac पर मेल में टास्क ऑटोमेट करें
आप अपने Mac पर मेल ऐप का इस्तेमाल करना आसान बना सकते हैं। इसके लिए आपको अपने Mac पर दूसरे ऐप्स का इस्तेमाल करते हुए मेल टास्क और वर्कफ़्लो को ऑटोमेट करना होगा।
“स्क्रिप्ट संपादक” : कार्य ऑटोमैटिक करने के लिए स्क्रिप्ट्स के शब्दों का इस्तेमाल करें, जैसे कि संदेश ऑटोमैटिकली बनाना तथा भेजना। आप एक मेल रूल में एक स्क्रिप्ट भी जोड़ सकते हैं और रूल में शर्तों के पूरा होने पर स्क्रिप्ट रन करवा सकते हैं।
Automator का इस्तेमाल करें : कार्यप्रवाह में कई “स्क्रिप्ट संपादक” कार्य लिंक करें। उदाहरण के लिए, आप अपने सभी संपर्कों को संदेश भेजने के लिए एक कार्यप्रवाह बना सकते हैं।
शॉर्टकट का उपयोग करें : रेडी-मेड शॉर्टकट का उपयोग करें या अपने ख़ुद के बनाएँ। उदाहरण के लिए, आप संपर्क में प्रेषकों को जोड़ने के लिए शॉर्टकट का उपयोग कर सकते हैं।
आप Script Editor, Automator या शॉर्टकट खोलने के लिए Dock में Launchpad का इस्तेमाल कर सकते हैं।