Mac पर मेल में ईमेल अटैचमेंट्स देखें, सहेजें या डिलीट करें
आप जो संदेश प्राप्त करते हैं उनमें अटैचमेंट्स के साथ काम करने के कई तरीक़े होते हैं।
ईमेल अटैचमेंट देखें
अपने Mac के मेल ऐप में, कोई संदेश चुनें, जिसमें अटैचमेंट शामिल हों।
संदेश सूची में भेजने वाले के नाम के आगे अटैचमेंट आइकॉन देखें।
संदेश में, निम्नांकित में एक करें:
किसी ऐप में अटैचमेंट खोलें: अटैचमेंट पर डबल-क्लिक करें।
किसी अटैचमेंट को ओपन किए बग़ैर उसे प्रीव्यू करें: अटैचमेंत चुनें, तब स्पेस बार दबाएँ या अटैचमेंट पर फ़ोर्स क्लिक करें।
कुछ अटैचमेंट्स- जैसे कि इमेज या एक-पृष्ठ वाला PDF डॉक्युमेंट- सीधा संदेश में दिखाई पड़ते हैं। बल्कि यदि आप अटैचमेंट को एक आइकॉन के रूप में देखते हैं, तो उसे कंट्रोल-क्लिक करें, तब शॉर्टकट मेनू से दृश्य ऐज आइकॉन चुनें। अटैचमेंट को फिर से दिखाने के लिए, उसे कंट्रोल-क्लिक करें, फिर दृश्य इन प्लेस चुनें।
ईमेल अटैचमेंट्स सहेजें
अपने Mac पर मेल ऐप में, संदेश के हेडर संदेश हेडर पर पॉइंटर ले जाएँ।
दिखाई पड़ने वाले अटैच बटन पर क्लिक करें, अटैचमेंट के नाम पर क्लिक करें या सभी सहेजें चुनें, फिर कोई स्थान चुनें।
आप कोई संदेश भी चुन सकते हैं, तब आप फ़ाइल > अटैचमेंट सहेजें चुन सकते हैं। या संदेश से किसी अटैचमेंट को डेस्कटॉप पर ड्रैग करें और उसे वहाँ सहेजें।
ईमेल अटैचमेंट डाउनलोड फ़ोल्डर में सहेजे जाते हैं, जो Dock पर उपलब्ध होते हैं। विभिन्न लोकेशन विनिर्देशित करने के लिए, मेल > प्राथमिकता चुनें, जेनरल पर क्लिक करें, फिर कोई फ़ोल्डर चुनें।
ईमेल अटैचमेंट्स डिलीट करें
अपने Mac के मेल ऐप में, कोई ऐसा संदेश चुनें, जिसमें एक या अधिक अटैचमेंट शामिल हैं।
संदेश > अटैचमेंट हटाएँ, चुनें।
संदेश मेलबॉक्स में रहता है और सभी अटैचमेंट स्वयं हटाए गए हैं, यह संकेत करने के लिए टिप्पणी की जाती है। IMAP खातों के लिए अटैचमेंट मेल सर्वर से भी डिलीट हो जाते हैं और, उन्हें वापस प्राप्त नहीं किया जा सकता है।
जब आप किसी अटैचमेंट वाले संदेश को डिलीट करते हैं, तो वह अटैचमेंट भी डिलीट हो जाता है। यह सेटिंग बदलने के लिए, मेल > प्राथमिकता चुनें, सामान्य पर क्लिक करें, “असंपादित डाउनलोड हटाएँ” पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें, फिर कोई विकल्प चुनें। मेल आपके द्वारा सहेजे गए अटैचमेंट डिलीट नहीं करता है।
मेल में खाता जानकारी प्राथमिकता में आपने जो विकल्प सेट किया होता है, उसके आधार पर प्राप्त होते ही मेल ऑटोमैटिकली अटैचमेंट डाउनलोड करता है।
यदि आप प्राप्त हुई इमेज या PDF दस्तावेज़ दूसरे लोगों को भेजते हैं या अग्रेषण करते हैं, तो टिप्पणियों, चित्र या किसी हस्ताक्षर के साथ अटैचमेंट को चिह्नित करें।