Mac पर मेल में पठित या अपठित के रूप में ईमेल को चिह्नित करें
जिन ईमेल संदेशों को आपने अभी नहीं पढ़ा है, उनके सामने एक नीला डॉट या स्टार (वीआइपी से आए संदेश) लग जाता है। जब आप किसी संदेश को पढ़ने के लिए चुनते हैं, तो डॉट या स्टार गायब हो जाता है। यदि आप चाहें, तो संदेशों को खुद से पठित या अपठित के रूप में चिह्नित कर सकते हैं।
अपने Mac पर मेल ऐप में, निम्नांकित में से कुछ करें :
संदेश सूची में एक संदेश को चिह्नित करें : संदेश चुनें, ट्रैकपैड या Magic Mouse पर दो उँगलियों से दाएँ स्वाइप करें, फिर अपठित या पठित पर क्लिक करें।
संदेश सूची में एकाधिक संदेशों को चिह्नित करें : एक या अधिक संदेश चुनें, फिर संदेश > अपठित या संदेश के रूप में चिह्नित करें > पठित के रूप में चिह्नित करें चुनें।
मेलबॉक्स में सभी अपठित संदेशों को पठित के रूप में चिह्नित करें : मेल साइडबार में मेलबॉक्स पर कंट्रोल-क्लिक करें, फिर “सभी संदेशों को पठित के रूप में चिह्नित करें” चुनें।