अपने Mac पर विश्राम मोड का उपयोग करें
जब आपको किसी खास काम पर ध्यान केंद्रित करना होता है या अपने Mac पर सूचनाओं से अवकाश पाने की जरूरत होती है, तो आप डू नॉट डिस्टर्ब मोड चालू कर सकते हैं। आप आने वाली सूचनाएँ नहीं देखते या सुनते हैं क्योंकि वे सूचना केंद्र में संग्रहित होते हैं जहाँ आप उन्हें बाद में देख सकते हैं।
विश्राम मोड को अस्थायी रूप से चालू करें।
अपने Mac के मेनू बार में, कंट्रोल सेंटर पर क्लिक करें।
Control Center में, इसे अनिश्चित समय के लिए चालू करने के लिए विश्राम मोड आइकॉन पर क्लिक करें, या अलग अवधि जैसे एक घंटा चुनने के लिए विश्राम मोड कंट्रोल में कहीं भी क्लिक करें।
विश्राम मोड चालू है, यह दिखाने के लिए मेनू बार में विश्राम मोड आइकॉन दिखाई देता है।
कंट्रोल सेंटर को बंद करने के लिए, डेस्कटॉप पर कहीं भी क्लिक करें।
आप मेनू बार में तिथि और समय पर क्लिक करते समय ऑप्शन कुंजी को दबाए रखकर या (यदि कीबोर्ड पर फ़ंक्शन कुंजियों की पंक्ति में उपलब्ध है) दबाकर विश्राम मोड भी चालू कर सकते हैं।
विश्राम मोड को अस्थायी रूप से बंद करें।
अपने Mac के मेनू बार में विश्राम मोड आइकॉन पर क्लिक करें।
सक्रिय अवधि पर क्लिक करें (यह चिह्नांकित है), फिर डेस्कटॉप पर कहीं भी क्लिक करें।
विश्राम मोड आइकॉन मेनू बार से हटाया जाता है।
आप मेनू बार में तिथि और समय पर क्लिक करते समय ऑप्शन कुंजी को दबाए रखकर या (यदि कीबोर्ड पर फ़ंक्शन कुंजियों की पंक्ति में उपलब्ध है) दबाकर विश्राम मोड भी बंद कर सकते हैं।
विश्राम मोड शेड्यूल करें
अपने Mac पर, Apple मेनू > सिस्टम प्राथमिकता चुनें, फिर “सूचनाएँ” पर क्लिक करें।
साइडबार के शीर्ष पर विश्राम मोड पर क्लिक करें, फिर उसे शेड्यूल करने के लिए विकल्प सेट करें।
जब आपका Mac स्लीप मोड में हो, जब स्क्रीन लॉक हो या जब आप स्क्रीन को मिरर करते हैं (उदाहरण के लिए, चलाते समय), तब आप किसी समय अवधि के लिए विश्राम मोड शेड्यूल कर सकते हैं।
यदि आप विश्राम मोड चालू होने की स्थिति में भी कॉल प्राप्त करनी चाहते हैं, तो कॉल चेकबॉक्स का चयन करें।
नुस्ख़ा : आप मेनू बार में विश्राम मोड को हमेशा दिखाने के लिए, Dock और मेनू बार प्राथमिकता का उपयोग कर सकते हैं ताकि इसे चालू या बंद करना अधिक आसान हो जाए। विश्राम मोड हमेशा कंट्रोल सेंटर में उपलब्ध होता है।