Mac पर पासवर्ड संकेत जोड़ें
एक पासवर्ड संकेत से आपको इस Mac के अपने खाते के पासवर्ड को याद रखने में मदद मिल सकती है। यदि आप लगातार तीन बार गलत पासवर्ड दर्ज करते हैं, या आप लॅागइन विंडो के पासवर्ड फ़ील्ड में प्रश्न चिह्न पर क्लिक करते हैं, तो संकेत दिखाई देता है।
अपना पासवर्ड संकेत जोड़ें या बदलें
पासवर्ड संकेत जोड़ने या बदलने के लिए, अपना पासवर्ड बदलें।
अपने Mac पर, Apple मेनू > सिस्टम प्राथमिकता चुनें, फिर यूज़र तथा समूह पर क्लिक करें।
पासवर्ड बदले पर क्लिक करें।
"पुराना पासवर्ड" फ़ील्ड में अपना मौजूदा पासवर्ड दर्ज करें, नया पासवर्ड दर्ज करें और उसे सत्यापित करें, फिर पासवर्ड संकेत दर्ज करें।
पासवर्ड सहायक का उपयोग करने के लिए, पासवर्ड फील्ड के आगे स्थित कुंजी पर क्लिक करें। देखें सुरक्षित पासवर्ड बनाने के लिए सुझाव।
पासवर्ड बदले पर क्लिक करें।
किसी और का पासवर्ड संकेत जोड़ें या बदलें
व्यवस्थापक संकेत जोड़ सकता है या अन्य यूज़र के पासवर्ड को रीसेट कर सकता है।
अपने Mac पर, Apple मेनू > सिस्टम प्राथमिकता चुनें, फिर यूज़र तथा समूह पर क्लिक करें।
इसे अनलॉक करने के लिए लॉक आइकॉन पर क्लिक करें, फिर व्यवस्थापक नाम और पासवर्ड डालें।
यूज़र चुनें, फिर "पासवर्ड रीसेट करें" पर क्लिक करें।
पासवर्ड सहायक का उपयोग करने के लिए, पासवर्ड फील्ड के आगे स्थित कुंजी पर क्लिक करें। देखें सुरक्षित पासवर्ड बनाने के लिए सुझाव।
अगर दूसरे यूज़र इस Mac में अभी लॉग इन हैं, तो आप उन्हें नहीं चुन सकते।
यूज़र के लिए नया पासवर्ड दर्ज करें और सत्यापित करें, पासवर्ड संकेत दर्ज करें, फिर पासवर्ड रीसेट करें पर क्लिक करें।