व्यवस्थापक
व्यवस्थापक अन्य यूज़र को जोड़ सकता और उन्हें प्रबंधित कर सकता, ऐप्स इंस्टॉल कर सकता और सेटिंग्ज़ बदल सकता है। जब आप पहली बार अपना Mac सेटअप करते हैं, तो आपके द्वारा बनाए जाने वाला यूज़र व्यवस्थापक होता है।
आपके Mac के एकाधिक व्यवस्थापक हो सकते हैं। आप एक नया व्यवस्थापक बना सकते हैं और मानक यूज़र को व्यवस्थापकों में बदल सकते हैं।
व्यवस्थापक के लिए स्वचालित लॉग इन सेटअप न करें। यदि आप ऐसा करते हैं, तो कोई व्यक्ति आसानी से आपके Mac को पुनप्रारंभ कर सकता है और व्यवस्थापक के विशेषाधिकार सहित पहुँच प्राप्त कर सकता है। अपने Mac को सुरक्षित रखने के लिए, व्यवस्थापक के नाम और पासवर्डज़ को साझा न करें।