
Mac पर वाई-फ़ाई प्राथमिकता बदलें।
अपने Mac पर वाई-फ़ाई कनेक्शन को सेटअप और प्रबंधित करने के लिए नेटवर्क प्राथमिकताओं के वाई-फ़ाई पेन का उपयोग करें।
अपने Mac पर इन प्राथमिकताओं को बदलने के लिए Apple मेनू
पेन के निचले बाएँ कोने में यदि लॉक दिखाई देता है, तो इस पर क्लिक करें ताकि यह प्राथमिकता पेन को अनलॉक करे।
विकल्प | वर्णन | ||||||||||
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
स्थिति | यह दिखाता है कि आप Wi-Fi नेटवर्क से कनेक्ट हैं या नहीं। आप Wi-Fi चालू या बंद भी कर सकते हैं। | ||||||||||
नेटवर्क का नाम | पॉप-अप मेनू से नेटवर्क चुनें। यदि नेटवर्क को पासवर्ड से संरक्षित किया गया है, तो आपको इसे दर्ज करने के लिए संकेत मिलता है। | ||||||||||
इस नेटवर्क से स्वतः जुड़ें | यदि आप निर्दिष्ट नेटवर्क में ऑटोमैटिकली शामिल होना चाहते हैं, तो यह चेकबॉक्स चुनें। | ||||||||||
निजी हॉटस्पॉट में शामिल होने के लिए पूछें | जब कोई जाना-पहचाना Wi-FI नेटवर्क उपलब्ध नहीं होता है, तो आस-पास के निजी हॉटस्पॉट से जुड़ने के लिए यह चेकबॉक्स चुनें, ताकि जुड़ने से पहले आपसे पूछा जा सके। | ||||||||||
नए नेटवर्क में शामिल होने के लिए पूछें | इस चेकबॉक्स को चुनें यदि आप अधिसूचित होना चाहते हैं जब कि आपके द्वारा शामिल किए गए नेटवर्क उपलब्ध नहीं हैं। | ||||||||||
802.1X | यदि आपके पास नेटवर्क 802.1X द्वारा संरक्षित नेटवर्क के लिए प्रोफ़ाइल इंस्टॉल है, तो नेटवर्क का नाम दिखाया गया है। नेटवर्क से जुड़ने के लिए कनेक्ट पर क्लिक करें। | ||||||||||
मेनू बार में Wi-Fi स्थिति दिखाएँ | मेनू बार में वाई-फ़ाई आइकॉन | ||||||||||
उन्नत | अधिक विकल्प सेट करने के लिए, उन्नत पर क्लिक या उन्नत पर ऑप्शन-क्लिक करें, जैसे पसंदीदा नेटवर्क, व्यवस्थापक प्रमाणीकरण के लिए आवश्यकताएँ, TCP/IP सेटिंग्ज़, DNS, WINS, प्रॉक्सी सर्वर सेटिंग्ज़ आदि। कौन-सा नेटवर्क छिपा हुआ माना जाए या कौन-सा वाई-फ़ाई पासवर्ड शेयर किया जाए यह निर्दिष्ट करने के लिए आप भी विकल्प सेट करना चाहते हैं, तो ऑप्शन-क्लिक का इस्तेमाल करें। उन्नत वाई-फ़ाई विकल्प बदलें देखें। |