पसंदीदा वायरलेस नेटवर्क निर्दिष्ट करने और उन्हें प्राथमिकता के क्रम में व्यवस्थित करने के लिए अपने Mac पर उन्नत वाई-फ़ाई विकल्प का उपयोग करें। वाई-फ़ाई चालू या बंद करने जैसी कुछ वाई-फ़ाई क्षमताओं को नियंत्रित करने के लिए, व्यवस्थापक पासवर्ड की ज़रूरत है या नहीं यह निर्दिष्ट करने के लिए आप उन्नत विकल्पों का भी उपयोग कर सकते हैं।
अपने Mac पर इन विकल्पों को बदलने के लिए, Apple मेनू > सिस्टम प्राथमिकता चुनें, नेटवर्क पर क्लिक करें, सेवा सूची में वाई-फ़ाई चुनें, विकल्प कुंजी को दबाएँ रखें और उन्नत पर ऑप्शन-क्लिक करें, फिर वाई-फ़ाई पर क्लिक करें।
विकल्प
वर्णन
पसंदीदा नेटवर्क
आपका Mac ऐसे नेटवर्क ढूँढता है जो पसंदीदा नेटवर्क की सूची में क्रम के अनुसार दिखाई देते हैं और उससे कनेक्ट करता है जो नेटवर्क सबसे पहले उपलब्ध होता है।
सूची में नेटवर्क जोड़ें : पसंदीदा नेटवर्क सूची के नीचे स्थित जोड़ें बटन पर क्लिक करें, नेटवर्क नाम दर्ज करें, पॉप-अप मेनू से सुरक्षा प्रकार चुनें, पासवर्ड दर्ज करें, फिर ठीक पर क्लिक करें।
उपलब्ध वाई-फ़ाई नेटवर्क को तेज़ी से जोड़ने के लिए, पसंदीदा नेटवर्क सूची के नीचे स्थित जोड़ें बटन पर क्लिक करें, नेटवर्क दिखाएँ पर क्लिक करें, वह नेटवर्क चुनें जिसे आप जोड़ना चाहते हैं, जुड़ें पर क्लिक करें, पासवर्ड दर्ज करें, फिर ठीक पर क्लिक करें।
किसी नेटवर्क को सूची से हटाएँ : जो नेटवर्क आप हटाना चाहते है उसे चुनें, फिर पसंदीदा नेटवर्क सूची के नीचे स्थित "हटाएँ" बटन पर क्लिक करें।
नेटवर्कों की प्राथमिकता तय करें : नेटवर्क को अपने पसंद के क्रम में ड्रैग करें।
नेटवर्क के लिए विकल्प सेट करें : नेटवर्क नाम की दाईं ओर स्थित चेकबॉक्स चुनें, ताकि इससे ऑटोमैटिकली जुड़ा जा सके (ऑटो जॉइन), इसे छिपा हुआ नेटवर्क (छुपा हुआ) मानें या नेटवर्क का पासवर्ड शेयर करने की अनुमति दें (शेयरेबल)।
यदि आप छुपे हुए और शेयर करने योग्य चेकबॉक्स नहीं देखते, तो वाई-फ़ाई पेन पर लौटने के लिए ठीक पर क्लिक करें, फिर उन्नत पर ऑप्शन-क्लिक करें।
जिन नेटवर्क से यह कंप्यूटर जुड़ चुका है उन्हें याद रखें
अपनी नेटवर्क सूची में शामिल होने वाले नेटवर्क को ऑटोमैटिकली जोड़ने के लिए यह विकल्प चुनें।