Mac के लिए Keynote यूज़र गाइड
- आपका स्वागत है
- Keynote 13.2 में नया क्या है
-
- ऑब्जेक्ट की पारदर्शिता बदलें
- आकृति और टेक्स्ट बॉक्स को रंग या इमेज से भरें
- ऑब्जेक्ट में बॉर्डर जोड़ें
- कैप्शन या शीर्षक जोड़ें
- प्रतिबिंब या छाया जोड़ें
- ऑब्जेक्ट शैलियों का उपयोग करें
- ऑब्जेक्ट का आकार बदलें, घुमाएँ या फ़्लिप करें
- ऑब्जेक्ट सूची का उपयोग करके ऑब्जेक्ट को मूव करें और संपादित करें
- अपने प्रस्तुतीकरण को इंटरएक्टिव बनाने के लिए लिंक किए गए ऑब्जेक्ट जोड़ें
-
- प्रस्तुतीकरण भेजें
- सहयोग का परिचय
- अन्य लोगों को सहयोग के लिए आमंत्रित करें
- शेयर किए गए प्रस्तुतीकरण पर सहयोग करें
- शेयर किए गए प्रस्तुतीकरण में नवीनतम ऐक्टिविटी देखें
- शेयर किए गए प्रस्तुतीकरण की सेटिंग्ज़ बदलें
- प्रस्तुतीकरण की शेयरिंग रोकें
- शेयर्ड फ़ोल्डर और सहयोग
- सहयोग करने के लिए Box का उपयोग करें
- ऐनिमेटेड GIF बनाएँ
- किसी ब्लॉग में अपना प्रस्तुतीकरण को पोस्ट करें
-
- Keynote के साथ iCloud Drive का उपयोग करें
- PowerPoint या किसी दूसरे फ़ाइल फ़ॉर्मैट में एक्सपोर्ट करें
- प्रस्तुतीकरण फ़ाइल आकार घटाएँ
- बड़े प्रस्तुतीकरण को पैकेज फ़ाइल के रूप में सहेजें
- प्रस्तुतीकरण का कोई पूर्व संस्करण रीस्टोर करें
- प्रस्तुतीकरण को एक स्थान से दूसरे स्थान पर मूव करें
- प्रस्तुतीकरण डिलीट करें
- प्रस्तुतीकरण को पासवर्ड से संरक्षित करें
- प्रस्तुतीकरण को लॉक करें
- कस्टम थीम बनाएँ और प्रबंधित करें
- कॉपीराइट
Keynote प्रस्तुतीकरणों को ट्रांसफ़र करने के लिए Finder का उपयोग करें
डिवाइस के बीच प्रस्तुतीकरणों को ट्रांसफ़र करने के लिए आप Finder का उपयोग कर सकते हैं। जब आप iCloud का उपयोग नहीं कर रहे होते, तब यह तरीक़ा उपयोगी है।
आप इस तरीके से Microsoft PowerPoint प्रस्तुतीकरणों को भी ट्रांसफ़र कर सकते हैं, फिर उन्हें Keynote में खोलें।
Finder की सहायता से अपने कंप्यूटर से प्रस्तुतीकरणों को ट्रांसफ़र करें
अपने iPhone या iPad को अपने कंप्यूटर से कनेक्ट करें (जिसमें macOS Catalina इंस्टॉल किया गया हो), फिर Finder खोलें।
एक क्षण के बाद, डिवाइस Finder विंडो साइडबार में दिखाई देता है।
साइडबार में डिवाइस चुनें, फिर डिवाइस जानकारी के नीचे मुख्य विंडो में फ़ाइल चुनें।
वांछित प्रस्तुतीकरण फ़ाइल को Keynote फ़ोल्डर में ड्रैग करने के लिए उसे ड्रैग करें।
प्रस्तुतीकरण Finder में Keynote के नीचे दिखाई देता है।
“सिंक करें” पर क्लिक करें, फिर सिंक पूरा होने तक प्रतीक्षा करें।
होम स्क्रीन पर फ़ाइल ऐप पर टैप करें, स्क्रीन के निचले हिस्से में “ब्राउज़ करें” पर टैप करें, फिर “मेरे iPhone पर” या “मेरे iPad पर” पर टैप करें।
अपने डिवाइस पर प्रस्तुतीकरण खोलने के लिए, Keynote फ़ोल्डर पर टैप करें, फिर प्रस्तुतीकरण थंबनेल पर टैप करें।
Microsoft Office का उपयोग करके सहेजे गए प्रस्तुतीकरणों को आप खोल सकते हैं और उन्हें Keynote में संपादित कर सकते हैं। यदि आप एन्क्रिप्ट किए गए PowerPoint प्रस्तुतीकरण को खोल नहीं पाते हैं, तो एन्क्रिप्शन प्रकार या प्रयुक्त एन्क्रिप्शन विकल्पों को बदलने की कोशिश करें, फिर Keynote में प्रस्तुतीकरण खोलने से पहले उसे फिर से सहेजें।
Finder की सहायता से अपने कंप्यूटर पर प्रस्तुतीकरणों को ट्रांसफ़र करें
अगर प्रस्तुतीकरण पहले से ही आपके डिवाइस पर सहेजा नहीं गया है, तो अपने डिवाइस पर उस प्रस्तुतीकरण को मूव करें।
अपने iPhone या iPad को अपने कंप्यूटर से कनेक्ट करें (जिसमें macOS Catalina इंस्टॉल किया गया हो), फिर Finder खोलें।
एक क्षण के बाद, डिवाइस Finder विंडो साइडबार में दिखाई देता है।
साइडबार में डिवाइस चुनें, फिर डिवाइस जानकारी के नीचे मुख्य विंडो में फ़ाइल चुनें।
Keynote ऐप के लिए फ़ोल्डर खोलें, अपने वांछित प्रस्तुतीकरण को ट्रांसफ़र करने के लिए उसे चुनें, फिर उसे अपने कंप्यूटर पर नए स्थान पर ड्रैग करें।