Keynote
Mac के लिए Keynote यूज़र गाइड
- आपका स्वागत है
- Keynote 13.2 में नया क्या है
-
- ऑब्जेक्ट की पारदर्शिता बदलें
- आकृति और टेक्स्ट बॉक्स को रंग या इमेज से भरें
- ऑब्जेक्ट में बॉर्डर जोड़ें
- कैप्शन या शीर्षक जोड़ें
- प्रतिबिंब या छाया जोड़ें
- ऑब्जेक्ट शैलियों का उपयोग करें
- ऑब्जेक्ट का आकार बदलें, घुमाएँ या फ़्लिप करें
- ऑब्जेक्ट सूची का उपयोग करके ऑब्जेक्ट को मूव करें और संपादित करें
- अपने प्रस्तुतीकरण को इंटरएक्टिव बनाने के लिए लिंक किए गए ऑब्जेक्ट जोड़ें
-
- प्रस्तुतीकरण भेजें
- सहयोग का परिचय
- अन्य लोगों को सहयोग के लिए आमंत्रित करें
- शेयर किए गए प्रस्तुतीकरण पर सहयोग करें
- शेयर किए गए प्रस्तुतीकरण में नवीनतम ऐक्टिविटी देखें
- शेयर किए गए प्रस्तुतीकरण की सेटिंग्ज़ बदलें
- प्रस्तुतीकरण की शेयरिंग रोकें
- शेयर्ड फ़ोल्डर और सहयोग
- सहयोग करने के लिए Box का उपयोग करें
- ऐनिमेटेड GIF बनाएँ
- किसी ब्लॉग में अपना प्रस्तुतीकरण को पोस्ट करें
-
- Keynote के साथ iCloud Drive का उपयोग करें
- PowerPoint या किसी दूसरे फ़ाइल फ़ॉर्मैट में एक्सपोर्ट करें
- प्रस्तुतीकरण फ़ाइल आकार घटाएँ
- बड़े प्रस्तुतीकरण को पैकेज फ़ाइल के रूप में सहेजें
- प्रस्तुतीकरण का कोई पूर्व संस्करण रीस्टोर करें
- प्रस्तुतीकरण को एक स्थान से दूसरे स्थान पर मूव करें
- प्रस्तुतीकरण डिलीट करें
- प्रस्तुतीकरण को पासवर्ड से संरक्षित करें
- प्रस्तुतीकरण को लॉक करें
- कस्टम थीम बनाएँ और प्रबंधित करें
- कॉपीराइट
Mac पर Keynote प्रस्तुतीकरण लॉक करें
आप प्रस्तुतीकरण को लॉक कर सकते हैं ताकि उसे दुर्घटनावश संपादित न किया जा सके, मूव किया न जा सके, डिलीट न किया जा सके या उसका नाम न बदला जा सके।
प्रस्तुतीकरण को लॉक या अनलॉक करें
प्रस्तुतीकरणों विंडो के शीर्ष पर स्थित प्रस्तुतीकरण के नाम पर क्लिक करें, फिर “लॉक किया गया” चेकबॉक्स चुनें या उसका चयन हटाएँ।
विंडो बंद करने के लिए उसके बाहर क्लिक करें।
प्रस्तुतीकरण को लॉक करना उसे पासवर्ड से संरक्षित करने के जैसा नहीं है—कोई भी व्यक्ति प्रस्तुतीकरण को अनलॉक कर सकता है।
आपकी प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद.