Mac पर Keynote प्रस्तुतीकरणों के लिए फ़िल्म और इमेज फ़ॉर्मैट सेट करें
Keynote द्वारा फ़िल्मों को उनके मूल फ़ॉर्मैट में रखा जाता है, फिर चाहे वह फ़ॉर्मैट पुराने कंप्यूटर और डिवाइस पर देखा जा सकता हो अथवा नहीं। आप चाहे तो ऑप्टिमाइज़ेशन सेटिंग्ज़ बदलकर यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि हाई एफ़िशिएंसी वीडियो एनकोडिंग (HEVC) या Apple ProRes जैसे नए फ़ॉर्मैट का उपयोग करने वाले वीडियो और इमेज को किसी भी कंप्यूटर या डिवाइस पर देखा जा सकता है।
वीडियो और इमेज फ़ॉर्मैट को ऑप्टिमाइज़ करें
आप अपने प्रस्तुतीकरण में जिन HEVC और ProRes वीडियो को जोड़ते हैं, Keynote उन्हें H.264 में बदल सकता है जो एक मानक वीडियो कंप्रेशन है और उसे अधिकतर Mac, iPhone और iPad डिवाइस पर चलाया जा सकता है।
(अपनी स्क्रीन के शीर्ष पर स्थित Keynote मेनू से) Keynote > सेटिंग्ज़ चुनें, फिर सेटिंग्ज़ विंडो के शीर्ष पर स्थित “सामान्य” पर क्लिक करें।
“मीडियो जोड़ना” सेक्शन में अपने वांछित परिणामों के लिए विकल्पों का संयोजन चुनें :
सभी फ़िल्मों और इमेज को अपने मूल फ़ॉर्मैट में बनाए रखें : “iPhone और iPad के लिए फ़िल्मों और इमेज को ऑप्टिमाइज़ करें” चेकबॉक्स और “पुराने डिवाइस के लिए फ़िल्मों को ऑप्टिमाइज़ करें” चेकबॉक्स, दोनों का चयन हटाएँ। हो सकता है कि फ़िल्में और इमेज सभी डिवाइस पर या macOS और iOS के सभी संस्करणों पर प्रदर्शित न हों।
HEVC, ProRes फ़िल्मों और असमर्थित फ़ॉर्मैट वाली फ़िल्मों को H.264 में बदलें और असमर्थित फ़ॉर्मैट वाली इमेज को एक संगत फ़ॉर्मैट में बदलें : “iPhone और iPad के लिए फ़िल्मों और इमेज को ऑप्टिमाइज़ करें” चेकबॉक्स चुनें और “पुराने डिवाइस के लिए फ़िल्मों को ऑप्टिमाइज़ करें” चेकबॉक्स, दोनों का चयन हटाएँ। HEVC, ProRes फ़िल्मों और असमर्थित फ़ॉर्मैट वाली फ़िल्मों को H.264 में बदल दिया जाता है और असमर्थित फ़ॉर्मैट वाली इमेज को एक संगत फ़ॉर्मैट (उदाहरण के लिए, JPEG) में बदल दिया जाता है, और उन्हें macOS, iOS और iPadOS के सभी डिवाइस और संस्करणों पर प्रदर्शित किया जा सकता है।
HEVC और ProRes फ़िल्मों को H.264 में बदलें, लेकिन अन्य फ़िल्मों और इमेज को उनके मूल फ़ॉर्मैट में रखें। “iPhone और iPad के लिए फ़िल्मों और इमेज को ऑप्टिमाइज़ करें” चेकबॉक्स का चयन हटाएँ और “पुराने डिवाइस के लिए फ़िल्मों को ऑप्टिमाइज़ करें” चेकबॉक्स चुनें। H.264 फ़ॉर्मैट वाली फ़िल्में macOS, iOS और iPadOS के सभी डिवाइस और संस्करणों पर चलती हैं, लेकिन हो सकता है कि असमर्थित फ़ॉर्मैट वाली फ़िल्में और इमेज सभी डिवाइस पर प्रदर्शित न हों।
HEVC और H.264 फ़िल्मों को उनके मूल फ़ॉर्मैट में रखें, लेकिन असमर्थित फ़ॉर्मैट वाली ProRes फ़िल्मों या अन्य फ़िल्मों और इमेज को बदलें : “iPhone और iPad के लिए फ़िल्मों और इमेज को ऑप्टिमाइज़ करें” चेकबॉक्स का चयन हटाएँ और “पुराने डिवाइस के लिए फ़िल्मों को ऑप्टिमाइज़ करें” चेकबॉक्स चुनें। ProRes फ़िल्मों या अन्य असमर्थित फ़ॉर्मैट वाली फ़िल्मों को HEVC में बदल दिया जाता है। यदि आपके कंप्यूटर या डिवाइस द्वारा HEVC समर्थित नहीं है, तो फ़िल्म को H.264 में बदल दिया जाता है। असमर्थित फ़ॉर्मैट वाली इमेज को एक संगत फ़ॉर्मैट (उदाहरण के लिए, JPEG) में बदल दिया जाता है।
ये सेटिंग्ज़ केवल अब से जोड़ी गई फ़िल्मों और इमेज पर लागू होती हैं और आपकी प्रस्तुति में किसी भी मौजूदा फ़िल्मों और इमेज पर लागू नहीं होती हैं।
नोट : macOS 10.15 से पुराने macOS संस्करणों द्वारा HEVC और ProRes फ़िल्मों में पारदर्शिता समर्थित नहीं है, इसलिए यदि आपकी HEVC या ProRes फ़िल्म में पारदर्शिता है (उदाहरण के लिए, बैकग्राउंड में), तो इसके बजाए फ़िल्म में जो कुछ भी एनकोड किया हुआ होता है (उदाहरण के लिए, काला), उसे दर्शाया जाता है।