Mac पर Keynote 13.2 में नया क्या है
3D ऑब्जेक्ट। (13.2) नैचुरल लाइटिंग, शेडिंग और टेक्स्चर प्रभावों को सिम्यूलेट करने वाले 3D ऑब्जेक्ट को जोड़ें और उन्हें संपादित करें। आप 3D सॉफ़्टवेयर या 3D स्कैनिंग की मदद से बनाए गए 3D ऑब्जेक्ट को USDA, USDC और USDZ फ़ाइल फ़ॉर्मैट में जोड़ सकते हैं। अपने प्रस्तुतीकरण में 3D ऑब्जेक्ट जोड़ने के बाद आप उसका आकार बदल सकते हैं, उसका एंबेडेड ऐनिमेशन चला सकते हैं और उसे उसके x, y और z अक्ष के अनुसार घुमा सकते हैं। आप कई स्लाइड पर 3D ऑब्जेक्ट को ऐनिमेट करने के लिए Magic Move का भी उपयोग कर सकते हैं। 3D ऑब्जेक्ट जोड़ें देखें।
स्लाइडशो थीम। (13.2) लाइव वीडियो प्लेसहोल्डर, डायनैमिक बैकग्राउंड, इत्यादि के साथ नई थीम आकर्षक और इमर्सिव Keynote प्रस्तुतीकरण बनाना आसान बनाती हैं। किसी थीम से प्रस्तुतीकरण बनाएँ देखें।
SVG इमेज। (13.1) अपने प्रस्तुतीकरण में स्केलेबल वेक्टर ग्राफ़िक (SVG) इमेज जोड़ें और किसी भी आकार में उनकी विज़ुअल गुणवत्ता को बनाए रखें। आप इंपोर्ट की गईं SVG इमेज को अलग-अलग आकृतियों में तोड़ सकते हैं, उन्हें अन्य आकृतियों की तरह संपादित और संयोजित कर सकते हैं और बाद में उपयोग करने के लिए उन्हें अपनी आकृति लाइब्रेरी में सहेज सकते हैं। इमेज जोड़ें और आकृतियों को संयुक्त या अलग करें देखें।
प्रस्तुतीकरण शेयर करें। (13.1) अपने Keynote प्रस्तुतीकरण को सीधे शेयर मेनू से एक अलग फ़ॉर्मैट में तेज़ी से शेयर और एक्सपोर्ट करें। आप AirDrop, मेल, संदेश या अन्य सेवा का उपयोग करके प्रस्तुतीकरण की कॉपी को भेज सकते हैं। आप PDF, Microsoft PowerPoint, फ़िल्म जैसे किसी दूसरे फ़ॉर्मैट में भी कॉपी भेज सकते हैं। प्रस्तुतीकरण भेजें देखें।
संस्करण हिस्ट्री
हम Mac पर Keynote को अक्सर अपडेट कर रहे हैं। अपडेट संचयी होते हैं, इसलिए जब आप Keynote के सबसे हालिया संस्करण का उपयोग करते हैं, उसमें सभी नवीनतम फ़ीचर होते हैं। आप प्रत्येक रिलीज़ के साथ शामिल किए गए नए फ़ीचर नीचे देख सकते हैं।
Keynote 13.2
3D ऑब्जेक्ट के USDZ फ़ॉर्मैट में होते हुए अपने प्रस्तुतीकरणों को नया आयाम दें।
USDZ फ़ाइल के भीतर एंबेडेड ऐ चलाएँ या कई स्लाइड पर 3D ऑब्जेक्ट को ऐनिमेट करने के लिए Magic Move का उपयोग करें।
नई डायनैमिक थीम और लाइव वीडियो स्लाइड लेआउट के साथ अपने प्रस्तुतीकरणों मोशन जोड़ें।
Microsoft Office फ़ाइल से इंपोर्ट किए गए चार्ट पर से बाहरी बॉर्डर हटाएँ।
Keynote 13.1
अपने प्रस्तुतीकरणों में स्केलेबल वेक्टर ग्राफ़िक (SVG) जोड़ें और किसी भी आकार में उनकी विज़ुअल गुणवत्ता को बनाए रखें।
इंपोर्ट की गईं SVG इमेज को अलग-अलग भागों में तोड़ें और भविष्य में उनका उपयोग करने के लिए उन्हें अपनी आकृति लाइब्रेरी में सहेजें।
FaceTime कॉल में Keynote शेयर करते समय अपनी स्लाइडशो विंडो पर आसानी से स्विच करें।
स्टैक बार, कॉलम और एरिया चार्ट में पूर्णयोग सारांश लेबल दिखाएँ।
Keynote 13.0
अपने प्रस्तुतीकरण की एक कॉपी को सीधे शेयर मेनू से एक अलग फ़ॉर्मैट में एक्सपोर्ट करें और भेजें।
मेल मर्ज और सहयोग ऐक्टिविटी के लिए सुधार और बग फ़िक्स शामिल रहते हैं।
Keynote 12.2
सहयोगात्मक प्रस्तुतीकरणों में प्रत्येक व्यक्ति की हालिया ऐक्टिविटी के बारे में अप-टू-डेट रहें और दूसरों के जुड़ने, टिप्पणी देने और बदलाव करने पर सूचनाएँ पाएँ।
संदेश में अपने प्रस्तुतीकरण के बारे में अपडेट आसानी से शेयर करें और देखें। फ़ाइल मेनू से अपने शेयर किए गए प्रस्तुतीकरण को प्रबंधित करें या उसकी एक कॉपी भेजें।
सीधे सहयोगात्मक प्रस्तुतीकरण से संदेश भेजें या FaceTime कॉल शुरू करें।
नाटकीय प्रभाव के लिए अपना ख़ुद का लाइव वीडियो बैकग्राउंड चुनें या इमेज के विषय को तेज़ी से अलग करें।
Keynote 12.1
जैसे-जैसे आप एक स्लाइड से दूसरी स्लाइड में ट्रांज़िशन करते हैं, वैसे-वैसे अपने डायनैमिक बैकग्राउंड वाले प्रस्तुतीकरण में निरंतर मूव करने वाली सूक्ष्म मूवमेंट और विज़ुअल आकर्षण जोड़ें।
डायनैमिक बैकग्राउंड को पेश करने वाली नई ऐनिमेटेड थीम में से एक थीम चुनें।
संक्षिप्त समूह में सभी स्लाइड को स्किप या अनस्किप करें।
Keynote 12.0
प्रस्तुतीकरण बनाने या खोलने, स्लाइडशो का पूर्वाभ्यास करने या प्रस्तुतीकरण शुरू करने के लिए macOS 12 पर शॉर्टकट का उपयोग करें।
Keynote 11.2
ख़ुद को सीधे अपनी स्लाइड पर दिखाने के लिए अपने Mac के कैमरा या बाहरी कैमरा का उपयोग करें या कनेक्टेड iPhone या iPad की स्करीन दिखाएँ।
सहभागियों को बारी-बारी से ख़ुद के डिवाइस से शेयर किए गए प्रस्तुतीकरण को नियंत्रित करने दें।
आपके डेटा की समानताएँ और असमानताएँ आसानी से दिखाने के लिए रडार चार्ट की मदद से एक ही बार में एकाधिक चरों को देखकर उनकी तुलना करें।
नए स्लाइडशो नियंत्रण प्रस्तुतीकरण प्रस्तुत करते समय स्लाइड नैविगेटर, कीबोर्ड शॉर्टकट, लाइव वीडियो सोर्स या बहु-प्रस्तुतक्रता नियंत्रणों को आसानी से ऐक्सेस प्रदान करते हैं।
लचीला सहयोग सहभागियों को शेयर किए गए प्रस्तुतीकरण में दूसरों को जोड़ने देता है।*
त्वरित अनुवाद आपको कुल 11 भाषाओं में चुने गए टेक्स्ट का अनुवाद करने और उसे अपने प्रस्तुतीकरण में क्लिक करके जोड़ने देता है।*
Dock में मौजूद ऐप आइकॉन से नए प्रस्तुतीकरण बनाएँ।
Keynote 11.1
स्थिरता और प्रदर्शन सुधार।
Keynote 11.0
प्रस्तुतीकरण प्रस्तुत करते समय अपने प्रस्तुतकर्ता नोट्स, वर्तमान स्लाइड और अगली स्लाइड को एक अलग विंडो में देखें।
बिल्ड क्रम विंडो में मौजूद थंबनेल इमेज जटिल क्रमों को संपादित करना आसान बनाते हैं।
अपडेट किया गया मीडिया ब्राउज़र उन्नत खोज विकल्प और हालिया, पोर्ट्रेट तथा Live Photos जैसी नई कॉन्टेंट श्रेणियाँ प्रदान करता है।
टेबल सेल, टेक्स्ट ऑब्जेक्ट और आकृतियों में फ़ोन नंबर लिंक जोड़ें।
किसी प्रस्तुतीकरण का पासवर्ड बदलने या पासवर्ड द्वारा सुरक्षित प्रस्तुतीकरणों को खोलने के लिए AppleScript का उपयोग करें।