iPad पर Keynote में टेक्स्ट जोड़ें
स्लाइड में टेक्स्ट जोड़ने के लिए, आप प्लेसहोल्डर टेक्स्ट को बदल सकते हैं या टेक्स्ट बॉक्स अथवा आकृति जोड़कर उसमें टेक्स्ट टाइप कर सकते हैं।
प्लेसहोल्डर टेक्स्ट बदलें
प्लेसहोल्डर टेक्स्ट पर डबल-टैप करें, फिर अपना टेक्स्ट टाइप करें।
यदि थीम में कोई ऐसा प्लेसहोल्डर टेक्स्ट है, जिसे आप निकालना चाहते हैं, तो टेक्स्ट पर एक बार क्लिक करके उसके टेक्स्ट बॉक्स को चुनें, फिर “डिलीट” पर टैप करें।
टेक्स्ट बॉक्स जोड़ें
टेक्स्ट बॉक्स ऐसे ऑब्जेक्ट हैं जिन्हें अन्य अधिकतर ऑब्जेक्ट की तरह संशोधित किया जा सकता है। आप टेक्स्ट बॉक्स को घुमा सकते हैं, उसकी बॉर्डर को बदल सकते हैं, उसे रंग से भर सकते हैं, उसे अन्य ऑब्जेक्ट के साथ लेयर कर सकते हैं और ऐसा बहुत कुछ सकते हैं। टेक्स्ट बॉक्स को कस्टमाइज़ करने के बारे में अधिक जानने के लिए iPad पर Keynote में इमेज, चार्ट और अन्य ऑब्जेक्ट का परिचय देखें।
टूलबार में पर टैप करें, फिर “मूल” श्रेणी में टेक्स्ट पर टैप करें।
आपकी स्लाइड में टेक्स्ट बॉक्स जोड़ा गया है (बाद में आप टेक्स्ट का स्वरूप बदल सकते हैं)।
टेक्स्ट बॉक्स को वांछित जगह पर ड्रैग करें।
यदि आप बॉक्स को मूव नहीं कर सकते, तो टेक्स्ट का चयन हटाने के लिए बॉक्स के बाहर टैप करें, फिर टेक्स्ट के टेक्स्ट बॉक्स को चुनने के लिए टेक्स्ट पर एक बार टैप करें।
प्लेसहोल्डर टेक्स्ट पर डबल-टैप करें, फिर अपना प्लेसहोल्डर दर्ज करें।
टेक्स्ट बॉक्स को फिर से आकार देने के लिए, चयन हैंडल को बॉक्स के बाईं या दाईं ओर ड्रैग करें।
टेक्स्ट बॉक्स डिलीट करने के लिए वह चुनें, फिर डिलीट पर टैप करें।
आप किसी दूसरी प्रस्तुति, या Pages से या Numbers से भी किसी टेक्स्ट बॉक्स और उसके कॉन्टेंट को कॉपी कर सकते हैं।
आकार के भीतर टेक्स्ट जोड़ें
सम्मिलन बिंदु दिखाई देने के लिए आकृति पर डबल टैप करें और फिर अपना टेक्स्ट टाइप करें।
यदि आकृति में प्रदर्शित करने के लिए ढ़ेर सारे टेक्स्ट हैं तो क्लिपिंग संकेतक दिखाई देगा। आकृति बदलने के लिए इस पर टैप करें, फिर किसी भी चुने गए हैंडल को सभी टेक्स्ट के दिखाई देने तक ड्रैग करें।
आपकी स्लाइड के किसी अन्य टेक्स्ट की तरह आप आकृति के भीतर के टेक्स्ट का स्वरूप बदल सकते हैं।
ऑब्जेक्ट में कैप्शन या लेबल जोड़ने के लिए iPad पर Keynote के ऑब्जेक्ट में कैप्शन या शीर्षक जोड़ें देखें।
यदि आपके पास Apple Pencil है, तो आप अपनी लिखावट को टेक्स्ट में बदलने के लिए “स्क्रिबल” का उपयोग कर सकते हैं। लिखावट को टेक्स्ट में बदलें देखें।