Final Cut Camera वीडियो का बैकअप लें
अपने काम से संबंधित चीज़ों और अपने मीडिया का बैकअप नियमित रूप से लेना ज़रूरी है।
Final Cut Camera वीडियो का बैकअप लेने के लिए इनमें से कोई एक काम करें :
iPad के लिए Final Cut Pro में मीडिया ट्रांसफ़र करें : Final Cut Camera में, आप वायरलेस तरीक़े से iPad पर Final Cut Pro में मीडिया ट्रांसफ़र कर सकते हैं। लाइव मल्टीकैम सत्र में मीडिया ऑटोमैटिकली ट्रांसफ़र किया जाए या आप मैनुअली ट्रांसफ़र शुरू करें, दोनों ही स्थिति में, आप ट्रांसफ़र मॉनिटर कर सकते हैं, उसे पॉज़, फिर से शुरू या रद्द कर सकते हैं। iPad के लिए Final Cut Pro यूज़र गाइड में Final Cut Camera से मीडिया ट्रांसफ़र करें देखें।
मीडिया शेयर करें : आप Final Cut Camera से वीडियो को अन्य डिवाइस पर शेयर कर सकते हैं (AirDrop, संदेश या मेल का उपयोग करके) या वीडियो को iCloud Drive या अपनी तस्वीर लाइब्रेरी में सहेज सकते हैं। वीडियो शेयर और ट्रांसफ़र करें देखें।
मीडिया कॉपी करने के लिए फ़ाइल ऐप का उपयोग करें : आप अपने Final Cut Camera वीडियो को iCloud Drive या कनेक्टेड बाहरी SSD में कॉपी करने के लिए फ़ाइल ऐप का उपयोग कर सकते हैं। iPhone यूज़र गाइड में जहाँ आपके रिकॉर्ड किए गए वीडियो संग्रहित किए जाते हैं और फ़ाइल में फ़ाइलें और फ़ोल्डर व्यवस्थित करें देखें।
Final Cut Camera में रिकॉर्ड किए गए वीडियो का बैकअप लेने का एक और तरीक़ा यह है कि आप नियमित रूप से अपने डिवाइस का iCloud या कंप्यूटर पर बैकअप लें। iPhone यूज़र गाइड में iPhone का बैकअप लें देखें।
नुस्ख़ा : अगर आप iCloud बैकअप का इस्तेमाल करते हैं, तो Final Cut Camera में मौजूद मीडिया का डिफ़ॉल्ट रूप से बैकअप लिया जाता है। अगर आप iCloud बैकअप में बड़ी मीडिया फ़ाइलें शामिल नहीं करना चाहते हैं, तो आप Final Cut Camera के लिए iCloud बैकअप बंद कर सकते हैं। अपने iPhone या iPad पर सेटिंग ऐप
पर जाएँ, अपने नाम पर टैप करें, फिर iCloud पर टैप करें। iCloud बैकअप पर टैप करें, अपने डिवाइस के नाम पर टैप करें, फिर Final Cut Camera बंद करें। Apple सहायता आलेख iCloud क्या-क्या बैकअप लेता है? देखें