Final Cut Camera एक नज़र में

iPhone या iPad पर Final Cut Camera ऐप की मदद से कई प्रकार के कोडेक में पेशेवर वीडियो रिकॉर्ड करें और अपने रिज़ोल्यूशन, फ़्रेम रेट, कलर स्पेस आदि को आसानी से कस्टमाइज़ करें। अपना मनपसंद सटीक लुक पाने के लिए ISO, ह्वाइट बैलेंस और शटर गति सहित आसान प्रो कंट्रोल का इस्तेमाल करें। आप iPad के लिए Final Cut Pro में स्टैंडअलोन तरीक़े से या लाइव मल्टीकैम सत्र से कनेक्टेड रिमोट कैमरे से रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।
Final Cut Camera के साथ आप ये काम कर सकते हैं :
SDR (Rec. 709) या HDR (HLG) कलर स्पेस में HEVC (H.265) या Apple ProRes में रिकॉर्ड करना। आप Apple Log में HEVC (या समर्थित डिवाइस पर Apple ProRes) में भी रिकॉर्ड कर सकते हैं। आप 24, 25, 30 या 60 fps पर 720p, 1080p या 4K में रिकॉर्ड कर सकते हैं। कुछ डिवाइस पर 240 fps तक के फ़्रेम रेट उपलब्ध हैं। वीडियो फ़ॉर्मैट सेट करें देखें।
iPad के लिए Final Cut Pro में लाइव मल्टीकैम सत्र में अपना डिवाइस रिमोट कैमरे के तौर पर इस्तेमाल करें। आप iPad के लिए Final Cut Pro में अपने कैमरा ऐंगल का प्रीव्यू देखने, रिकॉर्ड और सिंक करने के लिए ऐसे अधिकतम चार डिवाइस कनेक्ट कर सकते हैं जिन पर Final Cut Camera चल रहा हो। लाइव मल्टीकैम सत्र में वीडियो रिकॉर्ड करें देखें।
समर्थित डिवाइस के साथ Apple ProRes RAW रिकॉर्ड करें। ProRes RAW सभी इमेज जानकारी को बनाए रखते हुए RAW सेंसर डेटा कैप्चर करता है। डेटा के इस बड़े संग्रह की वजह से आप Final Cut Pro में कैमरा सेटिंग को अधिकतम लचीलेपन के साथ ऐडजस्ट कर सकते हैं। Apple ProRes RAW रिकॉर्ड करें और स्टैंडर्ड, लॉग और RAW वीडियो का परिचय देखें।
शटर गति, ISO, ह्वाइट बैलेंस और मैनुअल फ़ोकस वाली दमदार सेटिंग के साथ कैप्चर करें। आप अपने रिज़ोल्यूशन, फ़्रेम रेट, कलर स्पेस आदि को आसानी से कस्टमाइज़ कर सकते हैं। कैमरा सेटिंग बदलें और वीडियो फ़ॉर्मैट सेट करें देखें।
फ़ोकस पीकिंग और ओवरएक्सपोज़र इंडिकेटर के साथ अपने वीडियो को जल्दी से मॉनिटर करें। ऑनस्क्रीन कैमरा गाइड का उपयोग करें देखें।
सीधे Final Cut Camera में अपनी फ़ुटेज को ब्राउज़ करें और इसकी समीक्षा करें। साथ ही, मीडिया को सीधे किसी प्रोजेक्ट में ट्रांसफ़र करने के लिए “iPad के लिए Final Cut Pro” से वायरलेस तरीक़े से कनेक्ट करें। वीडियो शेयर और ट्रांसफ़र करें देखें।