Mac पर डिस्क यूटिलिटी का उपयोग करके डिस्क इमेज को डिस्क में रीस्टोर करें
डिस्क इमेज को डिस्क में रीस्टोर करें। ऐसा करने के लिए, आपको सबसे पहले डिस्क को मिटाना होगा। यदि डिस्क इमेज में एकाधिक पार्टिशन हैं, तो आपको प्रत्येक पार्टिशन को अलग-अलग रीस्टोर करना होगा।
नोट : यदि आपके Mac में macOS 11 या बाद का संस्करण है, तो डिस्क इमेज को रीस्टोर करने से macOS फिर से इंस्टॉल नहीं होता है। अपने Mac का डेटा मिटाने और macOS फिर से इंस्टॉल करने के लिए अपने Mac का डेटा मिटाएँ (Apple silicon वाला Mac या Apple T2 Security Chip वाला Intel-आधारित Mac के लिए) या macOS का डेटा मिटाएँ और फिर से इंस्टॉल करें (अन्य Mac मॉडल के लिए) में दिए गए चरणों का पालन करें।
एकल वॉल्यूम वाली डिस्क इमेज को डिस्क में रीस्टोर करें
अपने Mac पर डिस्क यूटिलिटी ऐप पर जाएँ।
यदि डिस्क यूटिलिटी खुली नहीं है, तो Dock में पर क्लिक करें, खोज फ़ील्ड में डिस्क यूटिलिटी टाइप करें, फिर पर क्लिक करें।
साइडबार में वह वॉल्यूम चुनें जिसे आप रीस्टोर चाहते हैं, फिर पर क्लिक करें।
यह वह वॉल्यूम है जिसे मिटाया जाता है और इसकी ठीक समान कॉपी बनाई जाती है।
रीस्टोर करें पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें, फिर वॉल्यूम चुनें जिसमें आप कॉपी करना चाहते हैं।
यदि आप डिस्क इमेज से रीस्टोर करना चाहते हैं, तो इमेज बटन पर क्लिक करें, फिर उस डिस्क इमेज के लिए नेविगेट करें।
रीस्टोर करें पर क्लिक करें।
अनेक वॉल्यूम वाली डिस्क इमेज को डिस्क में रीस्टोर करें
अनेक वॉल्यूम वाली डिस्क इमेज को डिस्क में रीस्टोर करने के लिए, आपको गंतव्य डिस्क का पार्टिशन करना होगा, फिर प्रत्येक वॉल्यूम को अलग-अलग रीस्टोर करना होगा।
अपने Mac पर, Finder विंडो खोलने के लिए Dock में पर क्लिक करें, फिर डिस्क इमेज खोलने के लिए इस पर डबल-क्लिक करें।
Finder में डिस्क इमेज डिस्क के रूप में प्रदर्शित होता है।
डिस्क यूटिलिटी ऐप पर जाएँ।
यदि डिस्क यूटिलिटी खुली नहीं है, तो Dock में पर क्लिक करें, खोज फ़ील्ड में डिस्क यूटिलिटी टाइप करें, फिर पर क्लिक करें।
साइडबार में डिस्क चुनें, पर क्लिक करें, फिर डेस्टिनेशन डिस्क का पार्टिशन करें।
गंतव्य डिस्क में उतने ही पार्टिशन होने चाहिए जितने कि डिस्क इमेज में है और प्रत्येक डिस्क का पार्टिशन डिस्क इमेज में संगत पार्टिशन जितना बड़ा होना चाहिए। फ़िज़िकल डिस्क का पार्टिशन करें देखें।
साइडबार में, वह वॉल्यूम चुनें, जिसे आप रीस्टोर करना चाहते हैं, फिर पर क्लिक करें।
यह वह वॉल्यूम है जिसे मिटाया जाता है और इसकी ठीक समान कॉपी बनाई जाती है।
इनमें से कोई एक कार्य करें :
वॉल्यूम रीस्टोर करें : “इससे रीस्टोर करें” पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें, फिर वॉल्यूम चुनें जिसमें आप कॉपी करना चाहते हैं।
डिस्क इमेज से रीस्टोर करें : इमेज पर क्लिक करें, डिस्क इमेज चुनें जिसे आप कॉपी करना चाहते हैं, फिर खोलें पर क्लिक करें।
रीस्टोर करें पर क्लिक करें।
बचे हुए हर पार्टिशन के लिए चरण 4-6 दोहराएँ।