यदि Mac पर डिस्क सेट में कोई डिस्क ख़राब या अनुपलब्ध हो जाए
यदि आपको अपने Mac पर यह बताने वाला संदेश मिलता है कि डिस्क अनुपलब्ध है या ख़राब है, तो समस्या के समाधान के लिए आप कई उपाय कर सकते हैं।
यदि डिस्क अनुपलब्ध है : सुनिश्चित करें कि यह पॉवर के स्त्रोत से कनेक्टेड है, चालू है और आपके कंप्यूटर से कनेक्टेड है। यदि आप USB डिस्क का उपयोग कर रहे हैं, तो हो सकता है कि आपको इसे डिस्कनेक्ट और फिर से कनेक्ट करना पड़े।
यदि आपको ऐसा संदेश प्राप्त होता है कि डिस्क अनुपलब्ध है या ख़राब है : RAID सेट की मरम्मत करने के लिए प्राथमिक उपचार का उपयोग करें। स्टोरेज डिवाइस की मरम्मत करें देखें।
यदि आपको लगता है कि समस्या आपने Mac या डिस्क यूटिलिटी में है : डिस्क यूटिलिटी बंद करें और फिर खोलें या अपना Mac रीस्टार्ट करें, फिर डिस्क यूटिलिटी दुबारा खोलें और RAID सेट जाँचें।
यदि आप मिरर किए हुए RAID सेट का उपयोग कर रहे हैं : डिस्क डिस्कनेक्ट करें और फिर इसे पुन: कनेक्ट करें। डिस्क यूटिलिटी खोलें और डिस्क की मरम्मत करें। मिरर किए गए डिस्क सेट में मैनुअली डिस्क की मरम्मत करें देखें।
यदि आप स्ट्राइप किए गए RAID सेट का उपयोग कर रहे हैं : क्षतिग्रस्त RAID सेट डिलीट करें। आपको डेटा की हानि हो सकती है। अपने RAID सेट में डिस्क और अन्य डेटा का नियमित बैकअप लें। देखें डिस्क सेट डिलीट करें।
यदि मिरर किया हुआ RAID सेट में डिस्क की समस्या लगातार बनी हुई है : आपको इसे बदलना पड़ सकता है। क्षतिग्रस्त डिस्क बदलने के बाद, आपको डिस्क सेट सदस्य के रूप में नया डिस्क जोड़ना और इसे दुबारा बनाना होता है। मिरर किए गए डिस्क सेट में मैनुअली डिस्क की मरम्मत करें देखें।