Mac के संपर्क ऐप में संपर्क शेयर करें
आप अपना संपर्क कार्ड या दूसरे व्यक्ति का संपर्क कार्ड vCard फ़ाइल (.vcf) के रूप में शेयर कर सकते हैं ताकि अन्य व्यक्ति अपने संपर्क सूची में इसे जोड़ सकें। आप ईमेल, टेक्स्ट या दूसरी विधि से कार्ड शेयर कर सकते हैं।
नोट : यदि आप संपर्क कार्ड में नोट्स या तस्वीरें शेयर नहीं करना चाहते हैं, तो संपर्क > प्राथमिकता चुनें, vCard पर क्लिक करें, फिर "नोट्स एक्सपोर्ट करें” और "तस्वीरें एक्सपोर्ट करें” चेकबॉक्स अचयनित करें।
अपने Mac पर संपर्क ऐप में, अपना कार्ड चुनें या अन्य संपर्क कार्ड चुनें।
विंडो के बाएँ कोने में शेयर करें बटन क्लिक करें (या Touch Bar का प्रयोग करें)।
कार्ड शेयर करने की विधि चुनें - उदाहरण के लिए, ईमेल या नोट में, या AirDrop द्वारा।
यदि आप अपना कार्ड प्राइवेट बनाते हैं, तो जिन फ़ील्ड को आप शेयर नहीं करने के लिए चुनते हैं, अपना कार्ड शेयर करने के दौरान वे शामिल नहीं होते।