Mac के संपर्क में मेरा कार्ड सेटअप करें
जब आप अपना Mac सेट अप करते हैं तो संपर्क ऑटोमैटिकली आपके लिए एक संपर्क कार्ड बनाता है—जिसे मी कार्डकहते हैं। आपके कार्ड पर नाम, ईमेल पता, या तस्वीर जैसी जानकारी (यदि आपने डाल रखा हो), मेल या Safari जैसे अन्य ऐप्स में प्रयुक्त हो सकती है। यदि आप अपने कार्ड पर उपनाम जोड़ते हैं तो Siri आपके पहले नाम के स्थान पर आपका उपनाम उपयोग करता है।
अपना कार्ड देखें
अपने Mac के संपर्क ऐप में, कार्ड > मेरा कार्ड पर जाएँ चुनें। संपर्क सूची में, मी आइकन जो आपके नाम के बगल में हैं, आपके कार्ड को चिह्नित करता है।
अपने कार्ड में बदलाव करें
अपने Mac के संपर्क ऐप में, निम्नांकित में से कोई एक करें:
एक भिन्न कार्ड को अपने कार्ड के रूप में चुनें: कार्ड चुनें, फिर कार्ड > “इसे मेरा कार्ड बनाएँ” चुनें।
अपने कार्ड में दी गई जानकारी बदलें : जानकारी बदलें या जोड़ें। आपकी तस्वीर मेल या Safari जैसे अन्य ऐप में प्रयुक्त हो सकती है।
अपना कार्ड निजी बनाएँ : संपर्क > प्राथमिकता चुनें, vCard पर क्लिक करें, फिर “निजी मेरा कार्ड सक्षम करें” चुनें।
आप जब शेयर या एक्सपोर्ट करेंगे, उसे शामिल करने के लिए अपने कार्ड में फ़ील्ड्स चुनें। अपना कार्ड चुनें, विंडो के नीचे "संपादित करें" पर क्लिक करें, फिर उन फ़ील्ड्स के लिए "शेयर करें" चेकबॉक्स चुनें जिन्हें आप अपना कार्ड शेयर करने या एक्सपोर्ट करने के समय शामिल करना चाहते हैं।
आपके कार्ड की जानकारी का उपयोग Safari द्वारा आपकी संपर्क जानकारी, पासवर्ड आदि को वेब फ़ॉर्म में ऑटोमैटिकली भरने के लिए किया जा सकता है।