अपने Mac पर संपर्क में संपर्क या संपर्क समूहों को डिलीट करें
किसी भी समय आप संपर्क या समूहों को डिलीट कर सकते हैं।
अपने Mac के संपर्क ऐप में, निम्नांकित में से कोई एक करें:
संपर्क डिलीट करें : संपर्क चुनें, फिर डिलीट-कुंजी दबाएँ।
यदि आप एक ऐसा संपर्क चुनते हैं जो किसी समूह से संबंधित है, तो प्रकट होने वाले संदेश में डिलीट पर क्लिक करें।
समूह डिलीट करें : साइडबार में समूह चुनें, फिर डिलीट कुंजी दबाएँ।
यदि समूह का उपयोग स्मार्ट समूह में किया जाता है (ऐसी शर्त शामिल करके जो “कार्ड .के सदस्य का है” या “कार्ड के सदस्य का नहीं है” का उपयोग करता है), तो आप फिर तब तक उस समूह को डिलीट नहीं कर सकते हैं जब तक कि आप शर्त में बदलाव नहीं करते या स्मार्ट समूह डिलीट नहीं करते।
आप Google और Yahoo! जैसे रीड ओनली खातों में संपर्कों को डिलीट नहीं कर सकते हैं; उदाहरण के लिए आपको सीधा Google या Yahoo! में संपर्कों को डिलीट करना होगा। यदि आप किसी विशेष खाते के संपर्कों को नहीं देखना चाहते हैं, तो संपर्क में खाते का उपयोग बंद करें। ऐसा करने के लिए, संपर्क > खाते चुनें, वह खाता चुनें, फिर इसके संपर्क चेकबॉक्स को अचयनित करें।
यदि आप किसी खाते का उपयोग बंद कर देते हैं या उसे हटा देते हैं, तो पहले के संपादित संपर्क आपके पूर्वनिर्धारित संपर्क खाते में रह जाते हैं।