
iCloud.com पर तस्वीर में शेयर किए गए ऐल्बम बनाएँ और प्रबंधित करें
आप जिन लोगों को चुनते हैं, उनके साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर करने के लिए आप शेयर किए गए एल्बम का इस्तेमाल कर सकते हैं—और वे अपनी तस्वीरें, वीडियो और टिप्पणियाँ जोड़ सकते हैं।
सेटअप निर्देशों के लिए अपने सभी डिवाइस पर iCloud में शेयर किए गए ऐल्बम सेट अप करें देखें।
नुस्ख़ा : ऐसा एल्बम बनाने के लिए जिसे शेयर न किया जा सके, ऐल्बम में तस्वीरें और वीडियो व्यवस्थित करें देखें।
शेयर किए गए ऐल्बम बनाएँ
icloud.com/photos पर जाएँ, फिर अपने Apple खाते (यदि आवश्यक हो) में साइन इन करें।
साइडबार में शेयर किए गए ऐल्बम पर पॉइंटर को दबाए रखें,
पर क्लिक करें, फिर “नया शेयर किया गया ऐल्बम” पर क्लिक करें।
यदि आपको साइडबार नहीं दिखाई देती है, तो
पर क्लिक करें।
नए ऐल्बम के लिए नाम दर्ज करें।
“लोगों को आमंत्रित करें” फ़ील्ड में, एक या अधिक ईमेल पते दर्ज करें।
“बनाएँ” क्लिक करें।
किसी ऐल्बम के लिए शेयरिंग प्रबंधित करें
यदि आप शेयर किए गए ऐल्बम के निर्माता हैं, तो आप यह नियंत्रित कर सकते हैं कि कौन उसे ऐक्सेस कर सकता है।
icloud.com/photos पर जाएँ, फिर अपने Apple खाते (यदि आवश्यक हो) में साइन इन करें।
साइडबार में “शेयर किए गए ऐल्बम” पर क्लिक करें।
यदि आपको साइडबार नहीं दिखाई देती है, तो
पर क्लिक करें।
पॉइंटर को किसी शेयर किए गए एल्बम के ऊपर होल्ड करें,
पर क्लिक करें, फिर 'शेयरिंग मैनेज करें' चुनें।
निम्न में से कोई भी कार्य करें :
आपके द्वारा आमंत्रित लोगों को इस ऐल्बम में जोड़ने की अनुमति दें : “सब्सक्राइबर पोस्ट कर सकते हैं” चालू करें।
किसी को भी iCloud.com पर ऐल्बम देखने की अनुमति दें : सार्वजनिक वेबसाइट चालू करें।
नुस्ख़ा : यदि सार्वजनिक वेबसाइट चालू है, तो आप लिंक को कॉपी करके उसे लोगों को भेजने के लिए “कॉपी करें” पर क्लिक कर सकते हैं।
अधिक लोगों को आमंत्रित करें:
पर क्लिक करें, एक या उससे ज़्यादा ईमेल पते दर्ज करें, फिर 'आमंत्रित करें' पर क्लिक करें।
किसी सब्सक्राइबर को हटाएँ : सब्सक्राइबर के नाम के आगे
पर क्लिक करें।
किसी शेयर किए गए ऐल्बम के लिए निमंत्रण स्वीकार या अस्वीकार करें
निम्नलिखित में से कोई एक कार्य करें :
आपको जो लिंक मिला उस पर क्लिक करें, फिर “स्वीकार करें या अस्वीकार करें” पर क्लिक करें।
icloud.com/photos पर जाएँ, अपने Apple खाते में साइन इन करें (यदि आवश्यक हो), फिर साइडबार में शेयर किए गए ऐल्बम पर क्लिक करें। शीर्ष पर दिए गए आमंत्रण में, “स्वीकार करें” या “अस्वीकार करें” पर क्लिक करें।
शेयर की गई ऐल्बम को डिलीट करे या उसे अनसब्सक्राइब करें
यदि आप शेयर किए गए ऐल्बम के निर्माता हैं, तो आप उसे डिलीट कर सकते हैं। यदि आप सब्सक्राइबर हैं, तो आप केवल अनसब्सक्राइव कर सकते हैं।
icloud.com/photos पर जाएँ, फिर अपने Apple खाते (यदि आवश्यक हो) में साइन इन करें।
साइडबार में “शेयर किए गए ऐल्बम” पर क्लिक करें।
यदि आपको साइडबार नहीं दिखाई देती है, तो
पर क्लिक करें।
पॉइंटर को किसी शेयर किए गए एल्बम के ऊपर पकड़ें,
पर क्लिक करें, फिर इनमें से एक चुनें:
शेयर किए गए ऐल्बम डिलीट करें : ऐल्बम आपके सभी डिवाइस और आपके सब्सक्राइबर के डिवाइस से ऑटोमैटिकली हटा दिया जाता है। यदि आपने सार्वजनिक वेबसाइट चालू कर दी है, तो शेयर किया गया ऐल्बम वेब से भी हटा दिया जाएगा।
चेतावनी : किसी शेयर किए गए ऐल्बम को डिलीट करने पर उसकी सभी तस्वीरें स्थायी रूप से डिलीट हो जाती हैं। आगे बढ़ने से पहले, सुनिश्चित करें कि आपने जो भी तस्वीरें रखना चाहते हैं, आपने उन्हें सहेज लिया है।
अनसब्सक्राइब करें : ऐल्बम को केवल आपके डिवाइस से ऑटोमैटिकली हटा दिया जाता है।
शेयर किया गया एल्बम बनाने के बाद, आप तस्वीरें या वीडियो अपलोड कर सकते हैं , उन पर टिप्पणी कर सकते हैं या उन्हें लाइक कर सकते हैं। iCloud.com पर शेयर किए गए ऐल्बम में तस्वीरों पर टिप्पणी करें या उन्हें लाइक करें देखें।
नोट : सभी फ़ीचर सभी देशों या क्षेत्रों में उपलब्ध नहीं हैं।