
Mac पर VoiceOver के साथ कंट्रोल सेंटर का उपयोग करें
आप सीधे मेन्यू बार से अपने Mac पर सबसे ज़्यादा उपयोग किए जाने वाले कंट्रोल जैसे Bluetooth, AirDrop, स्क्रीन मिररिंग और फ़ोकस को ऐक्सेस करने के लिए कंट्रोल सेंटर का उपयोग कर सकते हैं। आप कैल्क्यूलेटर जैसे ऐप्स भी खोल सकते हैं और कंट्रोल सेंटर में दिखाई देने वाले कंट्रोल को कस्टमाइज़ कर सकते हैं।
नोट : VO VoiceOver संशोधक को दर्शाता है जिसे आप VoiceOver कमांड दर्ज करने के लिए अतिरिक्त कीज़ के साथ दबा सकते हैं। डिफ़ॉल्ट रूप से आप कंट्रोल और ऑप्शन को एक साथ या केवल कैप्स लॉक को दबा सकते हैं।
VoiceOver चालू करें, फिर कंट्रोल सेंटर को खोलने के लिए VO-Shift-O दबाएँ।
मेन्यू में नैविगेट करने के लिए VO-डाउन ऐरो, VO-अप ऐरो, VO-लेफ़्ट ऐरो या VO-राइट ऐरो दबाएँ।
इनमें से कोई एक काम करें :
बटन को चालू या बंद करें : कंट्रोल सेंटर मेन्यू को नैविगेट करें, फिर VO-स्पेस दबाएँ।
स्लाइडर मूव करें : कंट्रोल सेंटर मेन्यू को तब तक नैविगेट करें जब तक आपको वह क्रिया सुनाई न दे जो आप करना चाहते हैं, फिर VO-स्पेस दबाएँ।
कंट्रोल सेंटर पर कोई कंट्रोल जोड़ें : कंट्रोल सेंटर मेन्यू में तब तक नैविगेट करें जब तक आपको “कंट्रोल संपादित करें” न सुनाई दे, फिर VO-स्पेस दबाएँ। मेन्यू में नैविगेट करें या जिस कंट्रोल को आप कंट्रोल सेंटर में जोड़ना चाहते हैं, उसे खोजें, VO-डाउन ऐरो दबाएँ, फिर “कंट्रोल सेंटर में जोड़ें” सुनते ही VO-स्पेस दबाएँ।
कंट्रोल सेंटर से कोई कंट्रोल हटाएँ : कंट्रोल सेंटर मेन्यू में तब तक नैविगेट करें जब तक आपको “कंट्रोल संपादित करें” न सुनाई दे, फिर VO-स्पेस दबाएँ। मेन्यू के माध्यम से नैविगेट करें या वह कंट्रोल खोजें जिसे आप हटाना चाहते हैं, फिर “हटाएँ बटन” सुनते ही VO-स्पेस दबाएँ।
इस गाइड को ब्रेल रेडी फ़ॉर्मैट में डाउनलोड करें : BRF (अंग्रेज़ी)