
Mac पर वाइटस्पेस सुनने के लिए VoiceOver का उपयोग करें
टेक्स्ट पढ़ते या संपादित करते समय VoiceOver दोहराए गए स्पेस को इंगित कर सकता है और लीडिंग इंडेंटेशन बोल सकता है।
नोट : VO VoiceOver संशोधक को दर्शाता है जिसे आप VoiceOver कमांड दर्ज करने के लिए अतिरिक्त कीज़ के साथ दबा सकते हैं। डिफ़ॉल्ट रूप से आप कंट्रोल और ऑप्शन को एक साथ या केवल कैप्स लॉक को दबा सकते हैं।
दोहराए गए स्पेस सुनें
VoiceOver यह इंगित कर सकता है कि कब टेक्स्ट में शब्दों के बीच या पंक्ति के अंत में दोहराए गए स्पेस हैं। VoiceOver एकल स्पेस को इंगित नहीं करता है।
- VoiceOver यूटिलिटी पर जाएँ (जब VoiceOver चालू हो जाए, तो VO-Fn-F8 दबाएँ)। 
- वर्बोसिटी श्रेणी पर क्लिक करें, फिर टेक्स्ट पर क्लिक करें। 
- “दोहराए गए स्पेस” पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें। 
- यह चुनें कि आप कैसे चाहते हैं कि VoiceOver दोहराए गए स्पेस को इंगित करे : गिनती के साथ बोलें या टोन चलाएँ। यदि आप नहीं चाहते कि VoiceOver दोहराए गए स्पेस बोले, तो “कुछ न करें” चुनें। 
लीडिंग इंडेंटेशन सुनें
VoiceOver टैब और स्पेस की गिनती के रूप में या इंडेंटेशन के स्तर के रूप में लीडिंग टैब और स्पेस इंडेंटेशन बोल सकता है। यह विशेष रूप से प्रोग्रामिंग कोड पढ़ते या लिखते समय उपयोगी हो सकता है।
- VoiceOver यूटिलिटी पर जाएँ (जब VoiceOver चालू हो जाए, तो VO-Fn-F8 दबाएँ)। 
- वर्बोसिटी श्रेणी पर क्लिक करें, फिर टेक्स्ट पर क्लिक करें। 
- लीडिंग इंडेंटेशन पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें। 
- VoiceOver को इंडेंटेशन बोलते या ध्वनि निकालते हुए सुनने के लिए निम्नलिखित में से एक करें : - टैब और स्पेस की गिनती के रूप में : “स्पेस और टैब की संख्या बोलकर बताएँ” चुनें। 
- इंडेंटेशन के स्तर के रूप में : स्पीक लेवल या साउंड लेवल चुनें। प्रति इंडेंट ख़ाली स्पेस की डिफ़ॉल्ट संख्या निर्धारित करने के लिए कस्टमाइज़ लेवल चुनें। - नोट : कुछ ऐप्स में, जैसे कि Xcode, इंडेंटेशन के लेवल का संदर्भ से अनुमान लगाया जा सकता है और यह आपके VoiceOver यूटिलिटी कस्टमाइज़ेशन से मेल नहीं खा सकता है। 
 - यदि आप नहीं चाहते कि VoiceOver इंडेंटेशन बोले, तो “कुछ न करें” चुनें। 
यदि आप वाइटस्पेस सेटिंग्ज़ बदलते समय गेस्ट कंप्यूटर पर पोर्टेबल प्राथमिकताओं का उपयोग कर रहे हैं, तो सेटिंग्ज़ पोर्टेबल प्राथमिकता ड्राइव में सहेजी जाती हैं, न कि गेस्ट कंप्यूटर पर।
इस गाइड को ब्रेल रेडी फ़ॉर्मैट में डाउनलोड करें : BRF (अंग्रेज़ी)