
Mac पर VoiceOver के साथ मेनू नैविगेट करें
स्क्रीन के सबसे ऊपर मेनू बार में कई मेनू होते हैं जैसे Apple मेनू
यदि ट्रैकपैड जेस्चर चालू है, तो आप मेनू नैविगेट करते समय इसका उपयोग कर सकते हैं।
नोट : VO VoiceOver संशोधक को दर्शाता है जिसे आप VoiceOver कमांड दर्ज करने के लिए अतिरिक्त कीज़ के साथ दबा सकते हैं। डिफ़ॉल्ट रूप से आप कंट्रोल और ऑप्शन को एक साथ या केवल कैप्स लॉक को दबा सकते हैं।
मेनू बार में नेविगेट करें।
VO-M दबाएँ, या ट्रैकपैड के शीर्ष किनारे के पास दो उंगलियों से डबल-टैप करें।
मेनू बार में नेविगेट करें
किसी ख़ास मेनू पर जाएँ : मेनू का पहला लेटर टाइप करें। उदाहरण के लिए, सहायता मेनू पर जाने के लिए “H” टाइप करें।
स्थिति मेनू पर जाएँ : VO-M-M दबाएँ।
मेनू बार के क्षेत्र में मेनू के बीच मूव करें : VO-दायाँ ऐरो या VO-बायाँ ऐरो दबाएँ। जब आप किसी क्षेत्र के अंत पर होते हैं तो एक ध्वनि प्रभाव इसकी सूचना देता है।
Spotlight खोलें : कमांड-स्पेस बार दबाएँ।
Siri का उपयोग करें : कीबोर्ड शॉर्टकट (जैसा कि Siri और Spotlight सेटिंग्ज़ में निर्दिष्ट किया गया है) दबाएँ। अगर मेन्यू बार में Siri दिखाई नहीं गई है, तो Apple मेन्यू
> सिस्टम सेटिंग चुनें, फिर साइडबार में मेन्यू बारपर क्लिक करें (हो सकता है कि आपको नीचे स्क्रोल करना पड़े)। मेन्यू बार में Siri को ऐक्सेस करने के लिए Siri चेकबॉक्स चुनें।
यदि आप VoiceOver जेस्चर का उपयोग कर रहे हैं तो क्षेत्रों और मेनू बार के मेनू में नेविगेट करने के लिए उंगली को ट्रैकपैड पर ड्रैग करें। रिक्त स्थान पर मूव करते समय आपको एक ध्वनि प्रभाव सुनाई देता है। मेनू के बीच मूव करने के लिए आप बाएँ या दाएँ फ़्लिक भी कर सकते हैं।
मेनू नेविगेट करें
कोई मेनू खोलें : VO-स्पेस बार दबाएँ।
किसी मेनू को नीचे या ऊपर मूव करें : VO-डाउन ऐरो या VO-अप ऐरो दबाएँ या उँगली को ट्रैकपैड पर डाउन या अप ड्रैग करें।
सबमेनू पर मूव करें : VO-दायाँ ऐरो दबाएँ या ट्रैकपैड पर दाएँ फ़्लिक करें। मुख्य मेनू पर वापस जाने के लिए, VO-बायाँ ऐरो दबाएँ या ट्रैकपैड पर बाएँ फ़्लिक करें।
मेनू बंद करें
किसी आइटम को चुने बिना मेनू से बाहर निकलने के लिए Escape दबाएँ या ट्रैकपैड पर उंगली से पीछे और आगे स्क्रब करें।
किसी आइटम के लिए शॉर्टकट मेनू को खोलने के लिए VO-शिफ़्ट-M दबाएँ, या कस्टमाइज़ किया गया जेस्चर नियंत्रण-ट्रैकपैड क्लिक उपयोग करें (आप इस डिफ़ॉल्ट निर्धारण को बदल सकते हैं और कमांड को किसी दूसरे जेस्चर पर निर्धारित कर सकते हैं)।
इस गाइड को ब्रेल रेडी फ़ॉर्मैट में डाउनलोड करें : BRF (अंग्रेज़ी)