इस कंट्रोल को संशोधित करने से यह पृष्ठ पुनः लोड हो जाएगा
    
Mac पर प्रीव्यू में PDF और इमेज एक्सपोर्ट करें
आप PDF या इमेज को भिन्न प्रकार की फ़ाइल के रूप में सहेजने के लिए उसे एक्सपोर्ट कर सकते हैं।
- अपने Mac पर प्रीव्यू ऐप  पर जाएँ। पर जाएँ।
- वह PDF या इमेज खोलें जिसे आप एक्सपोर्ट करना चाहते हैं। 
- फ़ाइल > निर्यात चुनें। 
- फ़ॉर्मैट पॉप-अप मेन्यू से कोई फ़ाइल प्रकार चुनें। 
आप फ़ाइल आकार घटाने के लिए विकल्प भी चुन सकते हैं। PDF का आकार घटाएँ देखें।