इस कंट्रोल को संशोधित करने से यह पृष्ठ पुनः लोड हो जाएगा

Mac पर प्रीव्यू का उपयोग कर देखें कि तस्वीर कहाँ ली गई थी
यदि तस्वीर में GPS जानकारी हो, तो आप उसे प्रीव्यू में उसे खोल सकते हैं और उसका स्थान विश्व या स्थानीय नक़्शे पर देख सकते हैं।
अपने Mac पर प्रीव्यू ऐप
पर जाएँ।
तस्वीर खोलें, फिर टूल > स्थान की जानकारी दिखाएँ चुनें।
अगर स्थान जानकारी दिखाएँ धूसर में दिखाई देती है, तो इमेज में स्थान की जानकारी नहीं है।
GPS सेक्शन के सबसे नीचे तक स्क्रोल करके वह स्थान देखें, जहाँ तस्वीर ली गई है (इसे विश्व के नक़्शे पर पिन से दर्शाया गया है)।
तस्वीर के स्थान का सड़क नक़्शा देखने के लिए नक़्शे में दिखाएँ पर क्लिक करें।