
Mac पर प्रीव्यू में किसी PDF का आकार घटाएँ
स्टोरेज स्पेस बचाने के लिए, आप प्रीव्यू में PDF संपीडित कर सकते हैं।
नोट : कंप्रेस किए जाने पर, PDF की गुणवत्ता मूल से कम हो सकती है। परिणामी फ़ॉइल का आकार और इमेज की गुणवत्ता उन विकल्पों के आधार पर अलग हो सकती है, जिन्हें आपने चुना है।
ऑटोमैटिकली PDF फ़ाइल का आकार घटाएँ
अपने Mac पर प्रीव्यू ऐप
पर जाएँ।
वह PDF खोलें जिसे आप और छोटा करना चाहते हैं।
फ़ाइल > निर्यात चुनें।
क्वार्ट्ज़ फ़िल्टर पॉप-अप मेन्यू में “फ़ाइल आकार घटाएँ” चुनें।
सहेजें पर क्लिक करें।
अगर पूछा जाए कि क्या आप मौजूदा फ़ाइल बदलना चाहते हैं, तो इनमें से कोई एक काम करें :
मौजूदा फ़ाइल बदलें : सहेजें पर क्लिक करें।
नई फ़ाइल के लिए अलग फ़ाइल नाम चुनें : “रद्द करें” पर क्लिक करें, “ऐसे एक्सपोर्ट करें” फ़ील्ड में नया फ़ाइल नाम टाइप करें, फिर “सहेजें” पर क्लिक करें।
PDF फ़ाइल आकार घटाने के लिए विकल्प चुनें
अपने Mac पर प्रीव्यू ऐप
पर जाएँ।
वह PDF खोलें जिसे आप और छोटा करना चाहते हैं।
फ़ाइल > निर्यात चुनें।
निम्नलिखित में से कोई एक चेकबॉक्स चुनें :
लीनियराइज़्ड PDF बनाएँ : वेब ब्राउज़र में तेज़ी से लोड होने और देखने के लिए PDF ऑप्टिमाइज़ करें।
स्क्रीन के लिए इमेज ऑप्टिमाइज़ करें : इमेज स्क्रीन पर देखने के लिए ऑप्टिमाइज़ करें ताकि फ़ाइल आकार घट सके।
इमेज को JPEG के रूप में सहेजें : इमेज को JPEG फ़ॉर्मैट में बदलें, जो इमेज कंप्रेशन का इस्तेमाल करता है।
सहेजें पर क्लिक करें।
अगर पूछा जाए कि क्या आप मौजूदा फ़ाइल बदलना चाहते हैं, तो इनमें से कोई एक काम करें :
मौजूदा फ़ाइल बदलें : सहेजें पर क्लिक करें।
नई फ़ाइल के लिए अलग फ़ाइल नाम चुनें : “रद्द करें” चुनें, “ऐसे एक्सपोर्ट करें” फ़ील्ड में नया फ़ाइल नाम दर्ज करें, फिर “सहेजें” पर क्लिक करें।