Mac पर iCloud शेयर की गई तस्वीर लाइब्रेरी में तस्वीरें जोड़ें
तस्वीर ऐप में iCloud शेयर की गई तस्वीर लाइब्रेरी सेटअप करने या इससे जुड़ने के बाद, आप अपनी व्यक्तिगत लाइब्रेरी से शेयर की गई लाइब्रेरी में तस्वीरें और वीडियो मैनुअली मूव कर सकते हैं। तस्वीर ऐप द्वारा ऐसी तस्वीरें और वीडियो का भी सुझाव दिया जाता है जिन्हें आप शेयर की गई लाइब्रेरी में मूव करना चाहते हैं।
आप अपने iPhone या iPad की सेटिंग्ज़ का उपयोग तस्वीरें या वीडियो लेने पर शेयर की गई लाइब्रेरी में ऑटोमैटिकली जोड़ने का विकल्प चुनने के लिए भी कर सकते हैं।
शेयर की गई लाइब्रेरी में तस्वीरें और वीडियो मैनुअली जोड़ें
अपने Mac पर, आप अपनी व्यक्तिगत लाइब्रेरी से शेयर की गई लाइब्रेरी में तस्वीरें या वीडियो मैनुअली मूव कर सकते हैं। फिर मूव किए गए आइटम केवल शेयर की गई लाइब्रेरी में दिखाई देते हैं।
अपने Mac पर तस्वीर ऐप में, टूलबार में लाइब्रेरी पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें, फिर व्यक्तिगत लाइब्रेरी चुनें।
वे आइटम चुनें जिन्हें आप शेयर की गई लाइब्रेरी में जोड़ना चाहते हैं।
इमेज > [संख्या] तस्वीरें शेयर की गई लाइब्रेरी में मूव करें।
आप चयनित आइटम में से किसी आइटम को कंट्रोल-क्लिक करके [संख्या] तस्वीरें शेयर की गई लाइब्रेरी में मूव करें चुन सकते हैं।
मूव किए गए आइटम देखने के लिए, टूलबार में लाइब्रेरी पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें, फिर शेयर की गई लाइब्रेरी चुनें।
इसके बजाय यदि आप तय करते हैं कि कोई आइटम आपकी व्यक्तिगत लाइब्रेरी में दिखाई दे, तो आप इसे वापस कर सकते हैं।
शेयर करने के सुझावों के साथ तस्वीरें और वीडियो जोड़ें
शेयरिंग सुझावों से ऐसी तस्वीरों का सुझाव दिया जाता है जिन्हें आप शायद अपनी शेयर की गई लाइब्रेरी में जोड़ना चाहें, जैसे शेयर की गई लाइब्रेरी के सहभागियों के साथ ली गई तस्वीरें, सहभागियों के आस-पास होने पर आपके द्वारा ली गई तस्वीरें या उन लोगों की तस्वीरें जिनके लिए आपने सेटअप प्रक्रिया के दौरान दिलचस्पी प्रकट की थी। तस्वीर ऐप द्वारा शेयरिंग सुझावों की समीक्षा करने के लिए सूचनाएँ भेजी जाती हैं।
अपने Mac पर तस्वीर ऐप में, टूलबार में लाइब्रेरी पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें, फिर दोनों लाइब्रेरी या शेयर की गई लाइब्रेरी चुनें।
शेयरिंग सुझाव देखने के लिए, साइडबार में “आपकी शेयर की गई लाइब्रेरी के लिए” पर क्लिक करें।
निम्न में से एक कार्य करें :
चयनित आइटम मूव करें : वे आइटम चुनें जिन्हें आप शेयर की गई लाइब्रेरी में जोड़ना चाहते हैं, किसी एक आइटम पर कंट्रोल-क्लिक करें, फिर [संख्या] तस्वीरों को शेयर की गई लाइब्रेरी में मूव करें चुनें।
सभी सुझाए गए आइटम मूव करें : शीर्ष दाईं ओर सभी को शेयर की गई लाइब्रेरी में मूव करें पर क्लिक करें।
आपको मिलने वाले शेयरिंग सुझावों के आधार पर, आप सुझावों के किसी पूरे महीने को मूव कर सकते हैं या किसी पूरे अलग लमहे को मूव कर सकते हैं।
अतिरिक्त लोगों के लिए शेयरिंग सुझाव पाने के लिए, तस्वीर > सेटिंग्ज़ चुनें, फिर शेयर की गई लाइब्रेरी पर क्लिक करें, फिर अन्य लोग जोड़ें पर क्लिक करें। वे लोग चुनें जिन्हें आप शेयरिंग सुझाव में शामिल करना चाहते हैं, फिर जोड़ें पर क्लिक करें। किसी व्यक्ति को शेयरिंग सुझावों से हटाने के लिए, उस व्यक्ति की तस्वीर पर पॉइंटर रखें, फिर डिलीट करें बटन पर क्लिक करें।
शेयरिंग सुझाव प्राप्त करना रोकने के लिए, तस्वीर > सेटिंग्ज़ चुनें, शेयर की गई लाइब्रेरी पर क्लिक करें, फिर शेयर की गई लाइब्रेरी सुझाव अचयनित करें।
तस्वीरें और वीडियो सीधे कैमरा से जोड़ें
जब आप अपने iPhone या iPad पर तस्वीरें और वीडियो लेते हैं, तो आप अपनी व्यक्तिगत लाइब्रेरी के बजाय शेयर की गई लाइब्रेरी में आइटम सहेजने के लिए कैमरा ऐप सेट कर सकते हैं। विवरण के लिए, iPhone यूज़र गाइड या iPad यूज़र गाइड के तस्वीर सेक्शन को देखें।
तस्वीरें और वीडियो जोड़ें जब शेयर की गई लाइब्रेरी के सहभागी आस-पास हों
जब आप अपने iPhone या iPad पर शेयर की गई लाइब्रेरी सेटअप करते हैं या इससे जुड़ते हैं, तो आप तस्वीरों और वीडियो को शेयर की गई लाइब्रेरी में ऑटोमैटिकली सहेजने के लिए सेटिंग चालू कर सकते हैं जब अन्य सहभागी आस-पास हों और Bluetooth चालू हो। विवरण के लिए, iPhone यूज़र गाइड या iPad यूज़र गाइड के तस्वीर सेक्शन को देखें।
घर पर ली गई तस्वीरों और वीडियो को ऑटोमैटिकली जोड़ें
जब आप अपने iPhone या iPad पर शेयर की गई लाइब्रेरी सेटअप करते हैं या इससे जुड़ते हैं, तो आप घर पर आपके द्वारा ली गई तस्वीरों और वीडियो को शेयर की गई लाइब्रेरी में ऑटोमैटिकली जोड़ने के लिए सेटिंग चालू कर सकते हैं। विवरण के लिए, iPhone यूज़र गाइड या iPad यूज़र गाइड के तस्वीर सेक्शन को देखें।
यदि सहभागी शेयर की गई लाइब्रेरी से जुड़ते समय सटीक नक़ल जोड़ते हैं, तो नक़ल ऑटोमैटिकली मिलाए जाते हैं और जानकारी विंडो दर्शाती है कि किन सहभागियों ने आइटम जोड़ा था। देखें कि आइटम किसने शेयर किया है देखें।