Mac पर तस्वीर में यादें देखें
तस्वीर में यादें फ़ीचर उन तस्वीरों और वीडियो का वैयक्तिकृत संग्रह बनाता है जिन्हें संगीत पर सेट किया गया है और जिन्हें आप फ़िल्म की तरह देख सकते हैं। आपकी तस्वीर लाइब्रेरी में हर याद में किसी विशिष्ट व्यक्ति, स्थान या इवेंट को प्रमुखता से पेश किया जाता है। आप अपनी यादें बना सकते हैं और उन्हें अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर कर सकते हैं।
कोई याद चलाएँ
अपने Mac पर तस्वीर ऐप में, साइडबार में यादें पर क्लिक करें, फिर यादें देखने के लिए स्क्रोल करें।
याद पर डबल-क्लिक करें।
जब कोई याद चलती है, तो नीचे दिए गए कामों से कोई एक करें :
याद को चलाना शुरू करें या रोकें : चलाएँ बटन पर क्लिक करें या स्पेस बार दबाएँ।
याद में व्यक्तिगत तस्वीरों पर स्क्रोल करें : दायाँ तीर या बायाँ तीर की दबाएँ या ट्रैकपैड पर दो उँगलियों से बाएँ या दाएँ स्वाइप करें। आप तेज़ी से आगे या पीछे स्क्रोल करने के लिए फ़िल्मस्ट्रिप को भी स्वाइप कर सकते हैं।
ग्रिड में याद तस्वीरों को प्रदर्शित करें : ग्रिड दृश्य बटन पर क्लिक करें। ग्रिड प्रदर्शित होने पर, आप तस्वीरें चुन सकते हैं और उन्हें शेयर कर सकते हैं, उन्हें अन्य ऐल्बम में जोड़ सकते हैं और उन्हें डिलीट कर सकते हैं। किसी तस्वीर पर डबल-क्लिक करके उस तस्वीर पर याद चलाना शुरू करें।
याद को चलाना बंद करें और उससे बाहर निकलें : टूलबार में बाएँ तीर पर क्लिक करें।
याद बनाएँ
आप किसी ऐल्बम से अपनी ख़ुद की याद बना सकते हैं।
अपने Mac पर तस्वीर ऐप में, साइडबार में ऐल्बम चुनें, फिर याद वीडियो चलाएँ पर क्लिक करें।
नोट : याद में 500 आइटम तक हो सकते हैं। यदि आपके ऐल्बम में 500 से अधिक आइटम हैं, तो याद चलाएँ वीडियो धुँधला हो जाता है।
यादें में नई याद जोड़ने के लिए, टूलबार में पसंदीदा बटन पर क्लिक करें।
“यादें” में नई याद आपकी पसंदीदा यादों में दिखाई देती है। यदि आप चाहते हैं कि यह याद आपकी अन्य यादों के साथ दिखाई दे, तो याद को पसंदीदा से हटाने के लिए पसंदीदा बटन पर फिर से क्लिक करें।
याद शेयर करें
अपने Mac पर तस्वीर ऐप में, साइडबार में यादें पर क्लिक करें, फिर उस याद पर स्क्रोल करें जिसे आप शेयर करना चाहते हैं।
याद पर डबल-क्लिक करें।
याद चलाना रोकने के लिए, स्पेस बार दबाएँ।
टूलबार में साझा करें बटन पर क्लिक करें।
यह चुनें कि आप याद कैसे शेयर करना चाहते हैं।
तस्वीरें शेयर करने के लिए संदेश और मेल का उपयोग करें और तस्वीरें शेयर करने के लिए AirDrop का उपयोग करें देखें।
याद से तस्वीर शेयर करें
आप याद से कई या व्यक्तिगत तस्वीरें शेयर कर सकते हैं।
अपने Mac पर तस्वीर ऐप में, साइडबार में यादें पर क्लिक करें, फिर तस्वीरों को शामिल करने वाली उस याद पर स्क्रोल करें जिसे आप शेयर करना चाहते हैं।
याद पर डबल-क्लिक करें।
याद चलाना रोकने के लिए, स्पेस बार दबाएँ।
ग्रिड दृश्य बटन पर क्लिक करें, वे तस्वीरें चुनें जिन्हें आप शेयर करना चाहते हैं, फिर टूलबार में शेयर करें बटन पर क्लिक करें।
यह चुनें कि आप तस्वीरें कैसे शेयर करना चाहते हैं।
तस्वीरें शेयर करने के लिए संदेश और मेल का उपयोग करें और तस्वीरें शेयर करने के लिए AirDrop का उपयोग करें देखें।
किसी याद को पसंदीदा के रूप में जोड़ें
अपने Mac पर तस्वीर ऐप में, साइडबार में यादें पर क्लिक करें, फिर उस याद पर स्क्रोल करें जिसे आप पसंदीदा बनाना चाहते हैं।
याद पर पसंदीदा बटन पर क्लिक करें।
आप याद देखते हुए पसंदीदा बटन पर भी क्लिक कर सकते हैं।
अपनी पसंदीदा यादें देखने के लिए, टूलबार में पसंदीदा यादें पर क्लिक करें।
यादें में विशेष कॉन्टेंट और छुट्टियों के इवेंट को दिखाने और याद सूचनाओं को चालू या बंद करने के बारे में अधिक जानकारी के लिए, Mac पर तस्वीर में सेटिंग्ज़ बदलें देखें।