अपने Mac पर iCloud से तस्वीरें डाउनलोड करें
iCloud तस्वीर आपकी तस्वीरों को iCloud में अपलोड करता है और उन्हें ऑटोमैटिकली आपके Mac और आपके iOS तथा iPadOS डिवाइस में ट्रांसफ़र करता है। आपको तस्वीरें अपलोड या डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं है—iCloud तस्वीर आपके लिए यह काम करता है। iCloud तस्वीर आपकी मूल तस्वीरें iCloud में संग्रहित करता है। आप इन मूल को अपने Mac पर अपनी सिस्टम तस्वीर लाइब्रेरी में भी सुरक्षित रख सकते हैं। या आप केवल अपनी तस्वीरों के थंबनेल (छोटे संस्करण) भी अपने Mac पर रख सकते हैं, ताकि स्टोरेज स्पेस बचाया जा सके। यदि आप छोटे संस्करण रखने का निर्णय लेते हैं, तो जब कभी आप मूल तस्वीर को देखने या संपादित करने के लिए चुनते हैं, तो iCloud उसे डाउनलोड करता है, ताकि आप हमेशा पूर्ण आकार की मूल तस्वीर पर काम करें। Mac पर तस्वीर में सेटिंग्ज़ बदलें देखें।
आप अपनी तस्वीरों की कॉपी बना सकते हैं, ताकि अपने Mac पर अन्य ऐप्स में उनका उपयोग कर सकें। आपको उन्हें iCloud से डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं है; आप बस तस्वीरें चुनें और उन्हें अपनी सिस्टम तस्वीर लाइब्रेरी से एक्सपोर्ट करें, ताकि अन्य ऐप्स उन्हें ऐक्सेस कर सकें।
अपने Mac पर तस्वीर ऐप में, वे तस्वीरें चुनें जिन्हें आप एक्सपोर्ट करना चाहते हैं।
फ़ाइल > एक्सपोर्ट करें > एक्सपोर्ट करें [नंबर] तस्वीर चुनें, फिर मनचाही एक्सपोर्ट सेटिंग्ज़ चुनें और एक्सपोर्ट करें पर क्लिक करें।
अपनी फ़ाइलों को स्टोर करने के लिए Finder में या एक्सटर्नल डिस्क में कोई लोकेशन चुनें, फिर “एक्सपोर्ट करें” पर क्लिक करें।