
Mac पर सुरक्षित पासवर्ड बनाने के नुस्ख़े
सबसे सुरक्षित पासवर्ड अक्सर सबसे मज़बूत पासवर्ड होता है, जिसे Safari आपके लिए बनाता है। जब आपको किसी वेबसाइट के लिए नया पासवर्ड बनाने की आवश्यकता होती है, तो Safari एक अनन्य, अनुमान लगाने में मुश्किल पासवर्ड सुझाता है और इसे आपके iCloud कीचेन में सहेजता है। अगली बार जब आप वेबसाइट पर साइन इन करेंगे तो Safari इसे ऑटोमैटिकली भर देगा, इसलिए आपको इसे याद नहीं रखना होगा या इसे अपने किसी भी डिवाइस पर दर्ज नहीं करना होगा। जानकारी को ऑटोफ़िल करने के लिए iCloud कीचेन सेटअप करें देखें।
अगर आप अभी भी अपना ख़ुद का पासवर्ड बनाना चाहते हैं :
आठ वर्ण या उससे अधिक और विभिन्न वर्ण प्रकारों के मिश्रण वाला पासवर्ड चुनें।
नाम, शब्दकोष में पाए जाने वाले शब्द, फ़ोन नंबर, तिथि, या इनके सरल संयोजनों का उपयोग न करें।
कीबोर्ड वर्णों के पैटर्न, जैसे कि सीधी और विकर्ण पंक्ति में कीबोर्ड कीज़ की शृंखला।
रैंडम वर्णों के क्रम का उपयोग करें। “ऑप्शन-की” को दबाए रखते हुए अपर और लोअरकेस अक्षरों, संख्याओं, विरामचिह्नों और (यदि साइट या आइटम अनुमति देता हो तो) टाइप किए जाने वाले वर्णों का एक मिश्रण शामिल करें।
पासवर्ड याद दिलाने में सहायता के लिए पासवर्ड संकेत जोड़ें।