टूलबार में
पर क्लिक करें, फिर साइडबार के शीर्ष पर स्थित “दस्तावेज़” टैब पर क्लिक करें।
नोट : यदि “दस्तावेज़ बॉडी” चेकबॉक्स चयनित नहीं है, तो यह एक पृष्ठ लेआउट दस्तावेज़ है और आपको नीचे दिए “पृष्ठ लेआउट दस्तावेज़ में आमने-सामने के पृष्ठ सेटअप करना” में दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए।
दस्तावेज़ हाशिए के नीचे “आमने-सामने के पृष्ठ” चेकबॉक्स चुनें।
पृष्ठ थंबनेल दृश्य में पृष्ठ थंबनेल दो पृष्ठों के फैलाव के रूप में पुनर्व्यवस्थित होता है। यदि आपका दस्तावेज़ ज़ूम दो पृष्ठों पर सेट है तो Pages विंडो में बायाँ और दायाँ पृष्ठ साथ-साथ दिखते हैं।
निम्नलिखित में से कोई भी एक कार्य करें :
शीर्ष, सबसे निचले, भीतरी और बाहरी हाशिए सेट करें : “दस्तावेज़ हाशिया” के तहत तीरों पर क्लिक करें या फ़ील्ड में मानों को दर्ज करें। भीतरी हाशिए पृष्ठ का वह किनारा होता है जिसपर बाइंडिंग की जाती है। बाहरी हाशिए प्रत्येक पृष्ठ का बाहरी सिरे पर होता है।
बाईं ओर के तथा दाईं ओर के पृष्ठों के लिए अलग शीर्षलेखों और पादलेखों का उपयोग करें : टूलबार में
पर क्लिक करें, पृष्ठ पर खाली जगह पर क्लिक करें (ताकि कुछ भी चुना गया न हो), फिर हेडर और फ़ूटर सेक्शन में, “बाएँ और दाएँ पृष्ठ अलग होते हैं” चेकबॉक्स चुनें। यदि आपके दस्तावेज़ में एक से अधिक सेक्शन होते हैं तो आपको हर सेक्शन के लिए ऐसा करना होता है।
शीर्षलेख और पादलेख संपादित करने का तरीक़ा जानने के लिए शीर्षलेख और पादलेख जोड़ें और हटाएँ देखें।