Mac के लिए Numbers यूज़र गाइड
- स्वागत है
-
- Numbers का परिचय
- इमेज, चार्ट और अन्य ऑब्जेक्ट का परिचय
- स्प्रेडशीट बनाएँ
- स्प्रेडशीट खोलें या बंद करें
- टेम्पलेट वैयक्तिक बनाएँ
- शीट उपयोग करें
- परिवर्तनों को पहले जैसा करें या फिर करें
- अपनी स्प्रेडशीट सहेजें
- स्प्रेडशीट ढूँढें
- स्प्रेडशीट डिलीट करें
- स्प्रेडशीट को प्रिंट करें
- शीट की पृष्ठभूमि बदलें
- Numbers के लिए Touch Bar
- स्प्रेडशीट बनाने के लिए VoiceOver का उपयोग करें
-
- Numbers के साथ iCloud का उपयोग करें
- Excel या टेक्स्ट फ़ाइल इंपोर्ट करें
- Excel या किसी दूसरे फ़ाइल फ़ॉर्मैट में एक्सपोर्ट करें
- स्प्रेडशीट फ़ाइल आकार घटाएँ
- बड़ी स्प्रेडशीट को पैकेज फ़ाइल के रूप में सहेजें
- स्प्रेडशीट का पिछला संस्करण पुनर्स्थापित करें
- स्प्रेडशीट को स्थानांतरित करें
- स्प्रेडशीट को लॉक करें
- स्प्रेडशीट को पासवर्ड से संरक्षित करें
- कस्टम टेम्पलेट बनाएँ और प्रबंधित करें
- कॉपीराइट
Numbers स्प्रेडशीट ट्रांसफ़र करने के लिए AirDrop का उपयोग करें
AirDrop के साथ आप समान वाई-फ़ाई नेटवर्क पर निकटवर्ती iPhone, iPad या Mac पर स्प्रेडशीट को वायरलैस तरीक़े से भेज सकते हैं।
AirDrop चालू करें :
Mac पर : Finder पर स्विच करने के लिए डेस्कटॉप पर क्लिक करें, फिर “जाएँ” > AirDrop चुनें (अपनी स्क्रीन के शीर्ष पर “जाएँ” मेनू से)। एक AirDrop विंडो खुलती है। यदि Bluetooth या वाई-फ़ाई बंद है, तो इन्हें चालू करने का एक बटन होता है।
iPhone या iPad पर : “कंट्रोल सेंटर” खोलें। AirDrop पर टैप करें, फिर चुनें कि क्या सभी लोगों से आइटम प्राप्त करें या केवल आपके “संपर्क” ऐप के लोगों से प्राप्त करें।
आप जो स्प्रेडशीट भेजना चाहते हैं उसे चुनें :
Mac पर : यदि स्प्रेडशीट खुली है, तो “शेयर करें” > “कॉपी भेजें” (स्क्रीन के शीर्ष पर स्थित “शेयर करें” मेनू से) चुनें, फिर AirDrop चुनें। आप अपने कंप्यूटर पर स्प्रेडशीट फ़ाइल पर कंट्रोल-क्लिक करके फिर शेयर करें > AirDrop भी चुन सकते हैं।
iPhone या iPad पर : स्प्रेडशीट खोलें, पर टैप करें, शेयर करें पर टैप करके फिर AirDrop पर टैप करें।
प्राप्तकर्ता चुनें।
AirDrop के उपयोग के बारे में अधिक जानकारी के लिए यह Apple सहायता लेखदेखें।