iPhone के लिए Numbers यूज़र गाइड
- स्वागत है
-
- Numbers का परिचय
- इमेज, चार्ट और अन्य ऑब्जेक्ट का परिचय
- स्प्रेडशीट बनाएँ
- स्प्रेडशीट खोलें
- ग़लती से संपादन रोकें
- टेम्पलेट वैयक्तिक बनाएँ
- शीट उपयोग करें
- परिवर्तनों को पहले जैसा करें या फिर करें
- अपनी स्प्रेडशीट सहेजें
- स्प्रेडशीट ढूँढें
- स्प्रेडशीट डिलीट करें
- स्प्रेडशीट को प्रिंट करें
- शीट की पृष्ठभूमि बदलें
- ऐप्स के बीच टेक्स्ट और ऑब्जेक्ट कॉपी करें
- टचस्क्रीन की मूलभूत बातें
- स्प्रेडशीट बनाने के लिए VoiceOver का उपयोग करें
- कॉपीराइट
iPhone पर Numbers में पिवट तालिका का स्नैपशॉट बनाएँ
आप पिवट टेबल का स्नैपशॉट भी बना सकते हैं। स्नैपशॉट आपकी पिवट तालिका की वह कॉपी है जो मूल स्रोत डेटा में होने वाले बदलावों से प्रभावित नहीं होती, लेकिन जिसमें पिवट टेबल के समान फ़ॉर्मैटिंग होती है। यह पिवट टेबल को अन्य ऐप्स जैसे Pages या नोट्स पर कॉपी करने के लिए ख़ास तौर पर उपयोगी होता है। स्नैपशॉट का उपयोग करना पिवट टेबल को कस्टमाइज़ करने का भी एक तरीक़ा है; उदाहरण के लिए आप विभिन्न लेबल उपयोग कर सकते हैं या पंक्तियों और कॉलम को मैनुअली कस्टमाइज़ कर सकते हैं।
पिवट तालिका चुनें।
पर टैप करें, फिर “स्नैपशॉट कॉपी करें” पर टैप करें।
स्नैपशॉट को उस स्थान पर पेस्ट करें जहाँ आप चाहते हैं, जैसे कि दूसरी शीट में या दूसरे ऐप (जैसे कि Keynote) में।
जब आप स्नैपशॉट पेस्ट करते हैं, तो कुछ तत्व, जैसे कि प्रकटीकरण नियंत्रण और छिपी हुईं पंक्तियाँ और कॉलम को हटाया जाता है। आपके द्वारा स्रोत डेटा में किए जाने वाले किसी भी बदलाव से स्नैपशॉट में दिखाया जाने वाला देटा नहीं बदलेगा।
आप वर्गीकृत तालिका का स्नैपशॉट भी बना सकते हैं।