आप घुमावदार, सीधी या दाईं ओर के कोण को जोड़ने वाली रेखा के साथ दो ऑब्जेक्ट जोड़ सकते हैं। यदि आप एक या अधिक कनेक्ट किए गए ऑब्जेक्ट को ट्रांसफ़र करते हैं तो वे रेखा द्वारा जुड़े रहते हैं। यदि आप फ़्लोचार्ट बना रहे हैं, तो यह विशेष रूप से उपयोगी है।
इस कार्य को करने से पहले, उस शीट पर दो या अधिक ऑब्जेक्ट जोड़ें, जिसे आप कनेक्ट करना चाहते हैं।
अपने iPad पर Numbers ऐप
पर जाएँ।
दो ऑब्जेक्ट वाली स्प्रेडशीट खोलें।
दो ऑब्जेक्ट चुनें, फिर टूलबार में
पर टैप करें।
मूल श्रेणी से घुमावदार रेखा को शीट में जोड़ने के लिए उस पर टैप करें।
निम्नलिखित में से कोई भी एक कार्य करें :
वक्र रेखा को सीधी या समकोणीय जोड़ने वाली रेखा में बदलें : रेखा चुनने के लिए उस पर टैप करें,
पर टैप करें, शैली टैब पर टैप करें, कनेक्शन पर टैप करें, फिर विकल्प पर टैप करें।
रेखा के अंतिम बिंदुओं और उनके द्वारा कनेक्ट की गईं आकृतियों के बीच की रिक्ति ऐडजस्ट करें : रेखा चुनने के लिए उस पर टैप करें,
पर टैप करें, शैली टैब पर टैप करें, कनेक्शन पर टैप करें, फिर आउटसेट स्लाइडर को ड्रैग करें।
कोणों या वक्र की स्थिति बदलें : हरे डॉट को ड्रैग करें (हो सकता है कि उसे देख पाने के लिए आपको रेखा लंबी करनी पड़े)।
कोणों या वक्र की स्थिति बदलने के लिए हरे रंग के डॉट को ड्रैग करें (संभव है कि इसे देखने के लिए आपको रेखा को लंबा करना पड़े)।
आप कनेक्शन रेखा की मोटाई, रंग, रेखा शैली और अंतिम बिंदु बदलकर और शैडो और प्रतिबिंब जैसे प्रभावों को जोड़कर उसका स्वरूप बदल सकते हैं।