
iPad पर Numbers में अन्य भाषा के लिए स्प्रेडशीट फ़ॉर्मैट करें
स्प्रेडशीट की भाषा और क्षेत्र, टेक्स्ट का वाली एक नई स्प्रेडशीट प्रकार तय करते हैं—उदाहरण के लिए क्या दशमलव बिंदु के रूप में अर्धविराम या पूर्णविराम उपयोग होते हैं, कौन-सा मुद्रा चिह्न उपयोग होता है, पंक्ति विराम पर कहाँ शब्दों में हाइफ़न का उपयोग होता है, और तिथियों को कैसे प्रस्तुत किया जाता है (दिन/महीना/वर्ष या महीना/दिन/वर्ष)।
अपने डिवाइस की प्राथमिक भाषा सूची में एक से अधिक भाषाएँ होने तक आप किसी दूसरी भाषा के फ़ॉर्मैटिंग का उपयोग करने वाली स्प्रेडशीट बना सकते हैं। अपनी स्प्रेडशीट में दूसरी भाषा का उपयोग करने के लिए आपको उस भाषा के लिए सेटिंग्ज़ में इनपुट सोर्स जोड़ने की आवश्यकता है (उदाहरण के लिए, एक दूसरा कीबोर्ड) ।
नुस्ख़ा : iPadOS 15 या बाद के संस्करण में आप अपनी स्प्रेडशीट के टेक्स्ट का अनुवाद दूसरी भाषा में कर सकते हैं, फिर यदि आप चाहें, तो उस अनुवाद को कॉपी करने का विकल्प चुन सकते हैं, टेक्स्ट को अनुवाद से बदल सकते हैं इत्यादि। वह टेक्स्ट चुनें जिसका आप अनुवाद करना चाहते हैं, फिर “अनुवाद करें” पर टैप करें। अनुवाद फ़ीचर के बारे में अधिक जानने के लिए iPad यूज़र गाइड देखें।