अपने iPhone या iPad को अपने कंप्यूटर से कनेक्ट करें (जिसमें macOS Catalina इंस्टॉल किया गया हो), फिर Finder खोलें।
एक क्षण के बाद, डिवाइस Finder विंडो साइडबार में दिखाई देता है।
साइडबार में डिवाइस चुनें, फिर डिवाइस जानकारी के नीचे मुख्य विंडो में फ़ाइल चुनें।
अपनी वांछित स्प्रेडशीट फ़ाइल को Numbers फ़ोल्डर में मूव करने के लिए उसे ड्रैग करें।
स्प्रेडशीट Finder विंडो में Numbers के नीचे दिखाई देती है।
“सिंक करें” पर क्लिक करें, फिर सिंक पूरा होने तक प्रतीक्षा करें।
होम स्क्रीन पर फ़ाइल ऐप पर टैप करें, स्क्रीन के नीचे “ब्राउज़ करें” पर टैप करें, फिर “मेरे iPad पर” टैप करें।
अपने डिवाइस पर स्प्रेडशीट खोलने के लिए Numbers फ़ोल्डर पर टैप करें, फिर स्प्रेडशीट थंबनेल पर टैप करें।
Microsoft Office ’97 या बाद के संस्करण में उपलब्ध फ़ाइल एन्क्रिप्शन के कुछ प्रकारों का उपयोग करके सहेजी गई स्प्रेडशीट Numbers खोल सकता है। यदि आप एन्क्रिप्ट की गई Microsoft Excel स्प्रेडशीट खोल नहीं पाते हैं, तो एन्क्रिप्शन प्रकार या प्रयुक्त एन्क्रिप्शन विकल्पों को बदलने की कोशिश करें, फिर Numbers में उसे खोलने से पहले उसे फिर से सहेजें।