Mac पर संदेश में फ़ोटो या वीडियो भेजें
जब आप दूसरों को संदेश भेजते हैं, तब तस्वीरें और वीडियो भेजकर उनके साथ अपने अनुभव शेयर करें—वह सेल्फ़ी भी भेज सकते हैं जो आपने अभी-अभी ली है।
अपने Mac पर संदेश ऐप में, कोई वार्तालाप चुनें।
विंडो के निचले हिस्से की बाईं ओर, ऐप बटन पर क्लिक करें, फिर फ़ोटो बटन पर क्लिक करें।
अपनी लाइब्रेरी से फ़ोटो या वीडियो चुनें या आप जो भेजना चाहते हैं, उसकी खोज करें।
आप संदेश फ़ील्ड में तस्वीरें या वीडियो ड्रैग करें या उन्हें कॉपी और पेस्ट कर सकते हैं।
यदि आप तस्वीर या वीडियो के साथ लिखा हुआ संदेश शामिल करना चाहते हैं, तो उसे फ़ील्ड में टाइप करें, फिर अपने कीबोर्ड पर “वापस जाएँ” दबाएँ।
नोट : तस्वीरों को भेजने या प्राप्त करने से पहले संदेश ऐप आपके बच्चे के डिवाइस पर तस्वीरों में मौजूद नग्नता का पता लगा सकता है और आपके बच्चे को परिस्थिति को सँभालने के लिए संसाधन प्रदान कर सकता है (macOS 12.1 या बाद का संस्करण, iOS 15.2 या बाद का संस्करण या iPadOS 15.2 या बाद का संस्करण; सभी देशों या क्षेत्रों में उपलब्ध नहीं)। इस फ़ीचर के परिणाम के तौर पर Apple को तस्वीरों का ऐक्सेस नहीं मिलता है। अधिक जानकारी के लिए, स्क्रीन टाइम में संदेशों के लिए संपर्क सुरक्षा को चालू या बंद करें देखें।