
Mac पर संदेश ऐप का उपयोग करके अपनी स्क्रीन शेयर करें
संदेश में किसी के साथ वार्तालाप के दौरान, आप अपनी स्क्रीन उस व्यक्ति के साथ शेयर कर सकते हैं, जिसे आप टेक्स्टिंग कर रहे हैं या वे अपनी स्क्रीन आपके साथ शेयर कर सकते हैं। आप किसी और को अपनी स्क्रीन को नियंत्रित करने की अनुमति दे सकते हैं या आप उनकी स्क्रीन नियंत्रित कर सकते हैं। यह एक प्रोजेक्ट पर एक साथ कार्य करने या किसी व्यक्ति को उसके कंप्यूटर पर कुछ करने में सहायता करने का शानदार तरीक़ा है।
नोट : अपनी स्क्रीन शेयर करने का एक और तरीक़ा SharePlay उपयोग करना है, जिससे आप अपनी स्क्रीन FaceTime कॉल में शेयर कर सकते हैं। आप तस्वीरों को साथ में देख सकते हैं, अपनी अगली छुट्टी की योजना आदि बना सकते हैं। FaceTime में स्क्रीन शेयर करने के लिए SharePlay का उपयोग करें देखें।
स्क्रीन साझा करना
अपने Mac पर संदेश ऐप
में, आप किसके साथ स्क्रीन शेयर करना चाहते हैं, उसे चुनने हेतु निम्नलिखित में से कोई एक कार्य करें :
किसी व्यक्ति के लिए वार्तालाप चुनें।
विवरण बटन
पर क्लिक करें, शेयर करें बटन
पर क्लिक करें, फिर इनमें से कोई काम करें :
अपनी स्क्रीन शेयर करें : “मेरी स्क्रीन शेयर करें” के लिए “आमंत्रित करें” चुनें।
दूसरे व्यक्ति की स्क्रीन देखें : “स्क्रीन शेयर करने के लिए कहें” चुनें।
जब स्क्रीन शेयरिंग अनुरोध स्वीकार कर लिया जाता है, तब एक ऑडियो कॉल ऑटोमैटिकली चालू होता है (ताकि आप काम के दौरान बात कर सकें) और स्क्रीन शेयरिंग ऐप
खुलता है। स्क्रीन शेयरिंग ऐप का इस्तेमाल करने के बारे में जानकारी के लिए, देखें अन्य Mac के स्क्रीन को साझा करें।
स्क्रीन साझाकरण रोकने के लिए, निम्न में से एक कार्य करें :
यदि आप अपनी स्क्रीन साझा कर रहे हैं :
में मेनू बार पर क्लिक करें, फिर स्क्रीन शेयरिंग समाप्त करें चुनें। (यदि आप अभी भी समाप्त करने के लिए तैयार नहीं हैं, तो स्क्रीन साझाकरण को विराम दें चुनें, फिर से साझा करने के लिए इसे फिर से चुनें।)
यदि आप दूसरे व्यक्ति की स्क्रीन देख रहे हैं : स्क्रीन शेयरिंग > स्क्रीन शेयरिंग बंद करें चुनें।
नुस्ख़ा : क्या आप किसी से स्क्रीन-साझाकरण आमंत्रण प्राप्त करना नहीं चाहते? जब आप उनसे आमंत्रण प्राप्त करते हैं, तो अस्वीकार करें बटन पर पॉइंटर को रखें, पर क्लिक करें और फिर ब्लॉक करें पर क्लिक करें।
यदि आप स्क्रीन साझा नहीं कर सकते
अपने Mac पर संदेश ऐप में, यदि स्क्रीन शेयरिंग बटन
धुंधला हो, तो निम्नांकित आजमाएँ :
सुनिश्चित करें कि जिस व्यक्ति के साथ आप साझा करने का प्रयास कर रहे हैं वे iCloud में उसी Apple ID का उपयोग करके साइन इन है जो वे संदेश में उपयोग करता है।
यदि समान Apple ID का उपयोग करके iCloud और संदेश में साइन इन नहीं कर सकते हैं, तो अपना संपर्क ऐप
खोलें और सुनिश्चित करें कि उस व्यक्ति के लिए आपके संपर्क कार्ड में दोनों Apple ID शामिल हैं—जिसका उपयोग वे iCloud में साइन इन करने के लिए करते हैं और जो संदेश में वे उपयोग करते हैं। फिर दोबारा साझा करने का प्रयास करें। (संपर्क बनाएँ और प्रबंधित करें देखें।)
नुस्ख़ा : आप macOS स्क्रीन साझाकरण का उपयोग करते हुए संदेश ऐप का उपयोग किए बिना भी स्क्रीन साझा कर सकते हैं। देखें Mac स्क्रीन शेयरिंग को चालू या बंद करें।
किसी को अपनी स्क्रीन को नियंत्रित करने की अनुमति दें
जब आप अपनी स्क्रीन को किसी के साथ साझा करते हैं, तो आप उन्हें अपनी स्क्रीन को नियंत्रित करने की अनुमति भी दे सकते हैं, जिससे उन्हें आपके कंप्यूटर पर पूर्ण पहुँच मिलती है।
चेतावनी : अपने स्क्रीन को नियंत्रित करने की अनुमति केवल उन लोगों को दें जिन पर आप भरोसा करते हैं। जो कुछ भी आप अपने कंप्यूटर पर कर सकते हैं वे भी कर सकते हैं—ऐप्स खोलना, दस्तावेज़ बनाना या डिलीट करना, आपके कंप्यूटर से फ़ाइलों को अपने कंप्यूटर में कॉपी करना, आदि।
अपने Mac निम्नांकित में से एक करें:
यदि आपको अपनी स्क्रीन साझा करने का आमंत्रण मिला है: आमंत्रण में स्वीकार करें पर क्लिक करें। एक संदेश द्वारा पूछा जाता है कि क्या आप अन्य व्यक्ति को अपनी स्क्रीन का नियंत्रण देना चाहते हैं, या केवल देखने देना चाहते हैं। “मेरी स्क्रीन नियंत्रित करें” चुनें, फिर स्वीकार करें पर क्लिक करें।
यदि आप स्क्रीन साझाकरण शुरू करना चाहते हैं: दूसरे व्यक्ति को उनकी स्क्रीन शेयर करने के लिए आमंत्रित करें। उनके स्वीकार करने के बाद,
में मेनू बार पर क्लिक करें, फिर "मेरी स्क्रीन को नियंत्रित करने के लिए [नाम] को अनुमति दें" चुनें, ताकि उसके आगे एक चेकमार्क दिखाई दे।
अपनी स्क्रीन का नियंत्रण वापस लेने—लेकिन फिर भी दूसरे व्यक्ति को इसे देखने देने के लिए—मेनू बार में क्लिक करें, फिर चेकमार्क को हटाने के लिए “मेरी स्क्रीन नियंत्रित करने के लिए [नाम] को अनुमति दें” चुनें।
यदि आप किसी को स्क्रीन पर नियंत्रण नहीं देते हैं, तो वे अभी भी आपकी स्क्रीन पर क्षेत्रों को चिह्नांकित करने के लिए क्लिक कर सकते हैं।