Mac पर संदेश में Memoji और #इमेज का उपयोग करें
macOS 11 या बाद के संस्करण के साथ, आप सीधे अपने Mac पर अपने व्यक्तिगत Memoji बना सकते हैं और अपने व्यक्तिगत Memoji स्टीकर भेज सकते हैं। इसके साथ ही आप किसी भी टेक्स्ट संदेश में अपने भावपूर्ण इमेज और GIF भी भेज सकते हैं।
नोट : इमेज और GIF भेजना, सभी देशों या क्षेत्रों में उपलब्ध नहीं है।
अपने Mac पर संदेश ऐप में, कोई वार्तालाप चुनें।
विंडो के निचले हिस्से के बाईं ओर, ऐप बटन पर क्लिक करें, फिर निम्न में से कोई एक काम चुनें :
Memoji स्टीकर : विभिन्न Memoji स्टीकर में से चुनें या व्यक्तिगत स्टीकर के लिए अपना ख़ुद का Memoji बनाएँ।
#इमेज : सूची में से ट्रेंड कर रही इमेज या GIF चुनें या आपके मूड के साथ मेल खाता हुआ कोई निर्दिष्ट इमेज या GIF चुनें।
वैकल्पिक रूप से, आप वार्तालाप में संदेश के शीर्ष पर Memoji स्टीकर ड्रैग कर सकते हैं।
यदि आप स्टीकर या इमेज के साथ लिखा हुआ संदेश शामिल करना चाहते हैं, तो उसे फ़ील्ड में टाइप करें, फिर अपने कीबोर्ड पर “वापस जाएँ” दबाएँ।