इस कंट्रोल को संशोधित करने से यह पृष्ठ पुनः लोड हो जाएगा
Mac पर दस्तावेज़ में तिथियाँ, संपर्क इत्यादि का पता लगाएँ
कई ऐप स्वतः ऐसे डेटा (जैसे कि तिथियाँ, स्थान या फ़ोन नंबर) का पता लगाते हैं, जिसका अन्य ऐप्स में उपयोग किया जा सकता है, जैसे कि कैलेंडर या संपर्क; कुछ ऐप्स डेटा के आधार पर नए ईवेंट या संपर्कों का भी सुझाव दे सकते हैं। कुछ ऐप्स के लिए, आप डेटा डिटेक्शन चालू या बंद कर सकते हैं।
अपने Mac के किसी ऐप में, एक दस्तावेज़ खोलें, संपादित करें > प्रतिस्थापन > डेटा डिटेक्टर चुनें (चेकमार्क दिखाता है कि यह चालू है)।
टेक्स्ट में कहीं भी फ़ोन नंबर, ईमेल पता, सड़क का पता, तिथि या समय पर पॉइंटर को ले जाएँ।
उस बॉक्स के तीर पर क्लिक करें जो डेटा को आउटलाइन करता हो, उसके बाद पॉप-अप मेनू से कमांड चुनें।
आप बाह्यरेखित जानकारी को फ़ोर्स क्लिक भी कर सकते हैं।