यदि Time Machine की गति कम हो
यदि Time Machine की गति कम हो, तो ये सुझाव आज़माएँ।
जब आप पहली बार Time Machine का उपयोग करें, तो इसे शाम के समय सेटअप करें ताकि प्रारंभिक सेटअप को रात भर में पूर्ण किया जा सके।
यदि आपकी बैकअप डिस्क Time Capsule है, तो प्रारंभिक बैकअप के लिए अपने Mac को उसी कमरे में रखें जिसमें कि Time Capsule है, या अपने Mac को Time Capsule के किसी एक इदरनेट पोर्ट से कनेक्ट करने के लिए इदरनेट केबल का उपयोग करें।
वायरेस को स्कैन करने वाला सॉफ़्टवेयर Time Machine बैकअप की गति कम कर सकता है। यदि आप Norton AntiVirus या इसी जैसे किसी अन्य उत्पाद का उपयोग करते हैं, तो अपनी बैकअप डिस्क को स्वचालित स्कैनिंग से अलग रखने का प्रयास करें। साथ ही सुनिश्चित करें कि आप वायरेस स्कैनिंग सॉफ़्टवेयर का नवीनतम संस्करण उपयोग कर रहे हों।
Time Machine को इस तरह डिज़ाइन किया गया है ताकि वह आपके कंप्यूटर की नियमित कार्रवाई में बाधा न डाले। यदि आपका Mac व्यस्त है, गर्म हो गया है, या बैटरी कम हो रही है (केवल पोर्टेबल), तो Time Machine की गति कम हो जाती है जब तक कि Mac की व्यस्तता कम न हो जाए, ठंडा, या चार्ज न हो जाए।