
Apple Watch के साथ Mac अनलॉक करें
जब आप आपना Apple Watch पहनते हैं, तो जागृत करने के बाद अपने Mac को अनलॉक करने के लिए, पासवर्ड डालने की बजाए, अपने Apple Watch का उपयोग कर सकते हैं।

नोट : “ऑटो अनलॉक” का उपयोग करने के लिए, आपके Mac (mid-2013 या उसके बाद का मॉडल) में macOS Sierra या उसके बाद का संस्करण इंस्टॉल होना चाहिए और आपके Apple Watch में watchOS 3 या उसके बाद का संस्करण इंस्टॉल होना चाहिए। आपको दोनों उपकरणों पर समान Apple ID के उपयोग से iCloud में साइन इन होना होगा और आपके Apple ID में दो-घटक ऑथेंटिकेशन चालू रहना चाहिए। निश्चित करें कि आपका Apple Watch अनलॉक है।
अपने Mac पर ऑटो अनलॉक चालू करें : Apple मेनू > सिस्टम प्राथमिकताएँ चुनें, सुरक्षा और गोपनीयता पर क्लिक करें, फिर “अपने Apple Watch आपके Mac को अनलॉक करने की अनुमति दें” चेकबॉक्स चुनें।
मेरे लिए सुरक्षा और गोपनीयता प्राथमिकताएँ खोलें
यदि आवश्यक हो तो, पैन के नीचे स्थित लॉक आयकन
क्लिक करें, फिर ऐडमिनिस्ट्रेटर नेम और पासवर्ड डालें।
अपना Mac अनलॉक करें : कीबोर्ड पर कोई भी की दबाकर अपने Mac को निष्क्रिय अवस्था से जागृत करें, या पोर्टेबल पर, डिस्प्ले खोलकर जागृत करें। स्क्रीन दर्शाता है कि आपका Mac अनलॉक हो रहा है।
सिस्टम सूचना इस बात की पुष्टि करती है कि आपके Mac में ऑटो अनलॉक की सुविधा है या नहीं। Apple मेनू > “इस Mac के बारे में” चुनें, सिस्टम रिपोर्ट पर क्लिक करें। साइडबार में, नेटवर्क पर क्लिक करें, वाई-फ़ाई पर क्लिक करें, फिर इंटरफेस सेक्शन में ऑटो अनलॉक देखें।
यदि आप अपने Mac पर अन्य प्रयोगकर्ता के लिए ऐडमिनिस्ट्रेटर हैं, तो आप उसके प्रयोगकर्ता खाता में लॉगिन कर सकते हैं और उसके लिए ऑटो अनलॉक चालू कर सकते हैं, अगर उसका Apple ID दो-घटक ऑथेंटिकेशन का उपयोग करता है और उसके Apple Watch में watchOS 3 इंस्टॉल है।